नई दिल्लीः बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया. 31 अक्टूबर को कैब का चुनाव (CAB Election) होना है. इससे अब उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का 31 अक्टूबर को वार्षिक आम बैठक में कैब अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने ईडन गार्डन में पत्रकारों से कहा, 'मैंने कहा था कि मैं तभी अपनी दावेदारी पेश करूंगा जब चुनाव होंगे. चुनाव नहीं हो रहे हैं और इसलिए सभी को निर्विरोध चुना जाएगा.'
गांगुली ने कहा, 'अगर मैं चुनाव लड़ता तो फिर दो या उससे अधिक लोगों को कोई पद नहीं मिलता इसलिए मैं हट गया. मैं निर्विरोध चुना जाता लेकिन मुझे लगा कि यह सही नहीं है. वे (कैब पदाधिकारी) अगले तीन साल तक काम करेंगें और हम उसके बाद देखेंगे.'
गांगुली ने कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. वो 2015 से 2019 तक बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे हैं. जगमोहन डालमिया के निधन के बाद उन्होंने कैब अध्यक्ष पद संभाला था. साथ ही वह तीन साल तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहे है. बीती 18 अक्टूबर को रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.
इसे भी पढ़ें- किसी और के हितों को साधने के लिए गांगुली को ICC चुनाव से वंचित रखा गया: ममता बनर्जी
सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे मैच खेला है. टेस्ट में उनके नाम 7212 रन और 32 विकेट हैं. वनडे में गांगुली के नाम 11,363 रन और 100 विकेट हैं. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया 2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा गांगुली ने 59 आईपीएल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 1349 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं.