ETV Bharat / sports

Michael Slater : बुरी तरह फंसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा - माइकल स्लेटर गिरफ्तार

EX Australian cricketer Michael Slater : आईपीएल 2023 का आज 6वां मैच होना है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और अपनी कमेंट्री के लिए फेमस माइकल स्लेटर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Former Australian cricketer Michael Slater
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल स्लेटर
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:06 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 3 अप्रैल को 6वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के बीच में क्रिकेट जगत से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्टार बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर माइकल स्लेटर विवादों में घिर गए है. माइकल स्लेटर पर पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. इसके चलते 53 साल के स्लेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर को लेकर ऐसा पहला बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2021 में माइकल स्लेटर के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था. इस आरोप के चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. यह सिलसिला यह नहीं थमा बल्कि अप्रैल 2022 में माइकल स्लेटर फिर से विवादों में फंस गए थे और अब फिर से माइकल की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट में टकराव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले और चिकित्सा घटना की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार 31 मार्च की आधी रात से पहले क्वींसलैंड पुलिस को नूसा प्रमुखों को बुलाया गया था, जिसके बाद 53 साल के माइकल को गिरफ्तार कर लिया गया था.

क्वींसलैंड पुलिस की एक प्रवक्ता के अनुसार, स्लेटर ने कथित तौर पर पुलिस के आने में बाधा डाली थी. उसके बाद में एक अधिकारी के साथ मारपीट की, जिसके हाथ पर कट लग गया था. स्लेटर पर पुलिस पर हमला करने के एक मामले और पुलिस में बाधा डालने के दो आरोप लगाए गए हैं. उन्हें 2 मई को अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया है. पूर्व बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट खेले, जिसमें 5312 रन बनाए और 42 वनडे मैच खेले हैं. 2004 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्होंने चैनल 7 और चैनल 9 के साथ जुड़कर कमेंट्री की थी.

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 3 अप्रैल को 6वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के बीच में क्रिकेट जगत से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्टार बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर माइकल स्लेटर विवादों में घिर गए है. माइकल स्लेटर पर पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. इसके चलते 53 साल के स्लेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर को लेकर ऐसा पहला बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2021 में माइकल स्लेटर के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था. इस आरोप के चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. यह सिलसिला यह नहीं थमा बल्कि अप्रैल 2022 में माइकल स्लेटर फिर से विवादों में फंस गए थे और अब फिर से माइकल की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट में टकराव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले और चिकित्सा घटना की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार 31 मार्च की आधी रात से पहले क्वींसलैंड पुलिस को नूसा प्रमुखों को बुलाया गया था, जिसके बाद 53 साल के माइकल को गिरफ्तार कर लिया गया था.

क्वींसलैंड पुलिस की एक प्रवक्ता के अनुसार, स्लेटर ने कथित तौर पर पुलिस के आने में बाधा डाली थी. उसके बाद में एक अधिकारी के साथ मारपीट की, जिसके हाथ पर कट लग गया था. स्लेटर पर पुलिस पर हमला करने के एक मामले और पुलिस में बाधा डालने के दो आरोप लगाए गए हैं. उन्हें 2 मई को अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया है. पूर्व बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट खेले, जिसमें 5312 रन बनाए और 42 वनडे मैच खेले हैं. 2004 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्होंने चैनल 7 और चैनल 9 के साथ जुड़कर कमेंट्री की थी.

(आईएएनएस)

पढ़ें- CSK vs LSG : धोनी को जीताना चाहते हैं LSG के प्लेयर्स, हेलीकॉप्टर शॉट दिखाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.