दुबई: भारत रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) अभियान की शुरूआत करेगा. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. रविवार के मैच में दोनों टीमें लंबे समय बाद एक-दूसरे से भिड़ेंगी. उन्होंने आगे कहा, बड़े मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं. इस प्रकार के मुकाबले हमेशा उच्च स्तर के साथ आयोजित किए जाते हैं.
दोनों टीमें पिछले साल अक्टूबर में जब टी-20 विश्व कप में भिड़े थे, तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. रविवार को मैच से पहले टीम इंडिया नेट्स पर पसीने बहाते दिखी. राहुल ने पाकिस्तान से आखिरी भिड़ंत के बारे में कहा, कोई भी मैच हारना आपको हमेशा दुख देता है. अब हमें एक-दूसरे का सामना करने का एक और मौका मिला है.
-
'As players and as a team we always look forward to an India vs Pakistan clash,' says #TeamIndia vice-captain @klrahul ahead of #INDvPAK on Sunday.#AsiaCup2022 pic.twitter.com/7mRf1zxjaS
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'As players and as a team we always look forward to an India vs Pakistan clash,' says #TeamIndia vice-captain @klrahul ahead of #INDvPAK on Sunday.#AsiaCup2022 pic.twitter.com/7mRf1zxjaS
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022'As players and as a team we always look forward to an India vs Pakistan clash,' says #TeamIndia vice-captain @klrahul ahead of #INDvPAK on Sunday.#AsiaCup2022 pic.twitter.com/7mRf1zxjaS
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
विराट कोहली के प्रदर्शन पर राहुल ने कहा, हर किसी की अपनी राय होती है. इससे विराट जैसे बड़े खिलाड़ी परेशान नहीं होते हैं, वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं जो विराट ने तय किया है, वह मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. शाहीन शाह आफरीदी को लेकर केएल राहुल ने कहा, हम उनके ठीक होने की दुआ करते हैं लेकिन हां, उनकी मौजूदगी बल्लेबाजों के लिए विश्व स्तरीय गेंदबाजी का सामना करने के लिए हमेशा अच्छी होती है और हमें उनकी कमी खलेगी. जिम्बाब्वे दौरे के बारे में बात करते हुए, राहुल ने कहा कि यह उनके लिए चोट के बाद अपना आत्मविश्वास वापस पाने का एक अवसर था और अब वह अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan मैच के पहले पाकिस्तानी गेंदबाज से क्या बोले कोहली, पंत व राहुल, देखिए वीडियो