साउथैम्पटन: मेजबान इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच आज (गुरुवार) से टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज हो चुका है. तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला आज साउथैंप्टन के द एजेस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया अब सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड से बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया की अगुवाई एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आएंगे, जो कोविड के चलते टेस्ट मैच से बाहर थे और अब पूरी तरह फिट हैं.
-
Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia will bat first in the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/k3G3TthFWh
">Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia will bat first in the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
Live - https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/k3G3TthFWhCaptain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia will bat first in the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
Live - https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/k3G3TthFWh
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को होगा, जबकि शनिवार और रविवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 बर्मिंघम में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टी-20 मैच नॉटिंघम में आयोजित होगा. इसी साल टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इंग्लैंड भी उस खिताब का प्रबल दावेदार होगा. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर इस सीरीज में देखने लायक होगी.
-
#TeamIndia Playing XI for the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/vTS7aINk3l
">#TeamIndia Playing XI for the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
Live - https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/vTS7aINk3l#TeamIndia Playing XI for the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
Live - https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/vTS7aINk3l
इंग्लैंड की टीम इस समय नए कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में मैदान पर है और वे पहली बार टी-20 सीरीज में मैकुलम की अगुवाई में खेलने उतरेंगे. टीम में जॉनी बेयरस्टो से लेकर जोस बटलर और जो रूट तक तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देंगे. इस सीरीज के नतीजे से काफी हद तक भारतीय टीम को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (w/c), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली और मैथ्यू पार्किंसन.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.