ETV Bharat / sports

चौथे टेस्ट में मिल सकता है उमेश यादव को मौका, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिए संकेत - उमेश यादव

33 वर्षीय उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.

Umesh Yadav
Umesh Yadav
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:42 PM IST

अहमदाबाद: तेज गेंदबाद उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जा सकते हैं. 33 वर्षीय उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि फिट होने के बाद उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में लिया गया था.

चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के निजी कारणों के चलते टीम में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद ऐसी संभावना है कि उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.

भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बताया कि उमेश अच्छी लय में हैं.

रहाणे ने कहा, "उमेश खेलने के लिए तैयार हैं और वह इसके फिट हैं. उन्होंने नेट्स पर अच्छा सत्र बिताया है. खुशी है कि उनकी टीम में वापसी हुई है.''

उमेश के पास रिवर्स स्विंग कराने की कला है जो टीम के काम आ सकती है. हालांकि तीसरे टेस्ट की तरह इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच होने की संभावना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एकादश कैसा रहेगा.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी : जो रूट

उमेश के अलावा टीम के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी एकादश में शामिल होने की दौड़ में हैं. सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा गया था. उमेश का हालांकि घरेलू जमीन पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है और एकादश में जगह बनाने के लिए वह प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

अहमदाबाद: तेज गेंदबाद उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जा सकते हैं. 33 वर्षीय उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि फिट होने के बाद उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में लिया गया था.

चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के निजी कारणों के चलते टीम में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद ऐसी संभावना है कि उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.

भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बताया कि उमेश अच्छी लय में हैं.

रहाणे ने कहा, "उमेश खेलने के लिए तैयार हैं और वह इसके फिट हैं. उन्होंने नेट्स पर अच्छा सत्र बिताया है. खुशी है कि उनकी टीम में वापसी हुई है.''

उमेश के पास रिवर्स स्विंग कराने की कला है जो टीम के काम आ सकती है. हालांकि तीसरे टेस्ट की तरह इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच होने की संभावना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एकादश कैसा रहेगा.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी : जो रूट

उमेश के अलावा टीम के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी एकादश में शामिल होने की दौड़ में हैं. सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा गया था. उमेश का हालांकि घरेलू जमीन पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है और एकादश में जगह बनाने के लिए वह प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.