हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने एक बयान में ऐसा कहा कि, भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला इंग्लैंड घरेलू सरजमीं पर जरूर लेगा. उन्होंने दोनों देशों के बीच क्रिकेट राइवलरी पर बात करते हुए कहा कि जब टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी तब वो हिसाब चुकता करना चाहेंगे.
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पहला मुकाबला हारने के बाद 3-1से जीतकर अपने नाम किया था.
स्टोक्स ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''शेड्यूल पूरी तरह से ऑन है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच हमेशा राइवलरी रही है और इस सीरीज का हिस्सा होना काफी शानदार होता है. जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबलता होता है तो इसे पूरी दुनिया में काफी लोग देखते हैं. भारत में टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला हम जरुर चुकता करना चाहेंगे.''
IPL में अनसोल्ड रहने के बाद अब इंग्लैंड में काउंटी खेलने पहुंचे हनुमा विहारी
बेन स्टोक्स ने अपने इस बयान से साफ कर दिया भारत का इंग्लैंड दौरे बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. भारतीय टीम को इसी साल अगस्त के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.