ETV Bharat / sports

अक्षर पटेल को लेकर 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने की एक बड़ी भविष्यवाणी, कहा... - अक्षर पटेल

शोएब अख्तर ने कहा, ''उन्हें ना केवल गेंदबाजी करने के लिए उपयुक्त विकेट मिला, बल्कि वो एक इंटेलिजेंट गेंदबाज भी हैं. अग्रेंज खिलाड़ियों को उन्होंने कोई मौका नहीं दिया, जब गेम उनके नियंत्रण में था.''

Axar Patel
Axar Patel
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 11:43 AM IST

हैदराबाद: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. अख्तर का ऐसा मानना है कि, अक्षर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

गौरतलब है कि, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 27 वर्षीय अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 10.59 की औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम किए थे. अपनी पहली टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए चार बार एक पारी में पांच और एक बार मैच में दस विकेट भी चटकाए थे. बता दें कि, टीम इंडिया के लिए अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.

अपने प्रदर्शन से अक्षर ने ना सिर्फ भारतीय दिग्गजों को अपना फैन बनाया, बल्कि शोएब अख्तर को भी अपना मुरीद बना डाला. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की और कहा, ''उन्हें ना केवल गेंदबाजी करने के लिए उपयुक्त विकेट मिला, बल्कि वो एक इंटेलिजेंट गेंदबाज भी हैं. अग्रेंज खिलाड़ियों को उन्होंने कोई मौका नहीं दिया, जब गेम उनके नियंत्रण में था.''

उन्होंने कहा, ''अगर उन्हें ऐसे ही कुछ सिरीज मिलती रही तो वो सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.''

IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स

अक्षर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने सात, दूसरे टेस्ट मैच में 11 और तीसरे मुकाबले में 9 विकेट चटकाए थे.

हैदराबाद: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. अख्तर का ऐसा मानना है कि, अक्षर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

गौरतलब है कि, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 27 वर्षीय अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 10.59 की औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम किए थे. अपनी पहली टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए चार बार एक पारी में पांच और एक बार मैच में दस विकेट भी चटकाए थे. बता दें कि, टीम इंडिया के लिए अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.

अपने प्रदर्शन से अक्षर ने ना सिर्फ भारतीय दिग्गजों को अपना फैन बनाया, बल्कि शोएब अख्तर को भी अपना मुरीद बना डाला. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की और कहा, ''उन्हें ना केवल गेंदबाजी करने के लिए उपयुक्त विकेट मिला, बल्कि वो एक इंटेलिजेंट गेंदबाज भी हैं. अग्रेंज खिलाड़ियों को उन्होंने कोई मौका नहीं दिया, जब गेम उनके नियंत्रण में था.''

उन्होंने कहा, ''अगर उन्हें ऐसे ही कुछ सिरीज मिलती रही तो वो सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.''

IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स

अक्षर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने सात, दूसरे टेस्ट मैच में 11 और तीसरे मुकाबले में 9 विकेट चटकाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.