हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद अब शुक्रवार, 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के शानदार मौका रहेगा.
दरअसल, रोहित अगर मेहमान टीम के खिलाफ पहले ही टी-20 मैच में सिर्फ 26 रन बनाने में सफल रहते हैं तो टी-20 फॉर्मेट में अपने 9 हजार रनों के आंकड़े को पूरा कर लेंगे. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 340 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 133.48 के स्ट्राइक रेट के साथ (8,974) रन बनाने में कामयाब हुए हैं.
बता दें कि, ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले रोहित भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें खिलाड़ी होंगे. भारत के लिए रोहित से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस प्रारूप में 299 मैचों में (9500) रन बनाए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. गेल ने 416 मैचों में अपने बल्ले से धूम मचाते हुए (13,720) रन बनाए हैं.
बात अगर रोहित शर्मा कि करें तो इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे. रोहित ने सात पारियों में 57.50 की औसत के साथ 345 रन बनाए थे. टी-20 सीरीज में भारत को उनसे अच्छे प्रदर्शन की पूरी आस रहेगी.
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :
- क्रिस गेल (13,720)
- कीरोन पोलार्ड (10,629)
- शोएब मलिक (10,488)
- ब्रेंडन मैकुलम (9,922)
- डेविड वॉर्नर (9,824)
- एरोन फिंच (9,718)
- विराट कोहली (9,500)
- एबी डिविलियर्स (9,111)
- रोहित शर्मा (8,974)
-- अखिल गुप्ता