हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा डे-नाइट टेस्ट भारतीय टीम ने दस विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. पिंक बॉल टेस्ट में भारत के सामने मात्र 49 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने बड़ी ही आसानी के साथ हासिल कर लिया.
इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम की जीत में रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर नाबाद 25 और शुभन गिल ने 21 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए.
बता दे कि, इससे पहले इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में केवल 81 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. टीम का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका और टीम सिर्फ 48 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब हुई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार विकेट लेने में सफल रहे. एक सफलता वॉशिंगटन सुंदर के खाते में आई.
IND vs ENG: टेस्ट में 400 विकेट लेने के साथ आर अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 112 रन बनाए थे, जिसके जबाव में भारत अपनी पहली पारी में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.