हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया.
भारत के लिए टॉस हारना और पहले बल्लेबाजी करना सही नहीं रहा और शुरूआती दस ओवरों के खेल में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरो शिखर धवन (4) और उपकप्तान रोहित शर्मा (25) के स्कोर पर आउट हुआ. हालांकि, पहले दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी बनाकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया.
बुमराह को भी मैदान पर देखना चाहते हैं... संजना को काम पर लौटता देख फैंस ने किए सवाल!
शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान कोहली 79 गेंदों पर (66) रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. विराट के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर के स्थान पर अंतिम एकादश में खेल रहे ऋषभ पंत ने मैदान पर आने के साथ ही चौके और छक्कों की बरसात कर डाली. पंत और राहुल के बीच चौथ विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इस साझेदारी को टॉम करन ने लोकेश राहुल को आउट कर तोड़ा, लेकिन आउट होने से पहले राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का पांचवां शतक पूरा किया.
-
A century to cherish from @klrahul11 👌👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/3N9PRxF1lW
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A century to cherish from @klrahul11 👌👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/3N9PRxF1lW
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021A century to cherish from @klrahul11 👌👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/3N9PRxF1lW
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021
राहुल ने 114 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार (108) रनों की पारी खेली. केएल के आउट होने के बाद भी पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फैन्स का पूरा मनोरंजन करते हुए केवल 40 गेंदों पर 192.5 के स्ट्राइक रेट के साथ (77) रन बनाए. पंत ने अपनी पारी में सात छक्के लगाए.
आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटरों की नहीं मिला 15 दिनों का ब्रेक
टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 35 रन बनाए. भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में छह विकेट के नुकसान पर 336 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए टॉम करन और रीस टॉपले दो-दो विकेट लेने में सफल रहे.