हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए कुछ खास नहीं रही. राहुल को शुरूआती चार मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं देखने को मिले. चार मैचों में राहुल ने 3.75 की बेहद ही साधारण सी औसत और 48.39 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 15 रन बनाए.
लोकेश राहुल की फॉर्म इतनी खराब थी कि अंतिम और निर्णायक मुकाबले में उनको टीम से ड्रॉप तक कर दिया गया. राहुल की खराब फॉर्म को देखने के बाद क्रिकेट के कई जानकार अपने बयानों में कह चुके हैं कि, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी केएल को बेंच पर ही बैठाना चाहिए. हालांकि, भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने केएल राहुल का समर्थन मिला है.
गंभीर का ऐसा कहना है कि, राहुल को वनडे सीरीज के तीनों मैचों में मौका मिलना चाहिए. एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''किसी को भी ड्रॉप करना उसकी कोई मदद नहीं करेगा. केएल राहुल को तीनों वनडे मैच खेलने चाहिए. कोई आउट ऑफ फॉर्म है और उसको वापस फॉर्म में वापस ज्यादा मौके देकर लाया जा सकता है. क्योंकि जब आप बेंच पर बैठे होते हैं तो वह अच्छी फीलिंग नहीं होती है. आपको पता होता है कि आप ड्रॉप किए गए हैं और वह एहसास अच्छा नहीं होता है.''
Road Safety World Series: फाइनल में यूसुफ बने 'मैन ऑफ द मैच', दिलशान ने भी जीता ये बड़ा खिताब
भले ही टी-20 सीरीज में राहुल का बल्ला खामोश नजर आया हो, लेकिन उनके फैन्स को वनडे सीरीज में उनसे जरूर उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. पिछले साल 28 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ला एकदिवसीय फॉर्मेट में जमकर बोला था और उन्होंने 9 मैचों में 55.38 की औसत के साथ 443 रन बनाए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत मंगलवार, 23 मार्च से होगी और पहला मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे के मैदान पर खेला जाएगा.