ETV Bharat / sports

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बदले नियमों से खफा नजर आए कोहली, कहा- कुछ चीजों का कोई भी लॉजिक नहीं होता - विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा, ''हम टेबल और बाहर चल रही चीजों को लेकर परेशान नहीं हैं. कुछ चीजों के लिए कोई भी लॉजिक नहीं होता है. आप इसको लेकर घंटों बहस कर सकते हैं, लेकिन जो चीज आपके कंट्रोल में है एक टीम के तौर पर मैदान पर अच्छी क्रिकेट खेलना और हमारा बस यही फोकस है.''

Virat Kohli
Virat Kohli
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:59 AM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. भारत के सामने 420 रनों का बड़ा लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी टीम केवल 192 रन ही बना सकी और पहला टेस्ट 227 रनों से हार गई.

चेन्नई में मिली हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई, जबकि इंग्लैंड को जीत का बड़ा फायदा मिला और टीम पहले पायदान पर पहुंच गई. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में हुए बदलाव से काफी नाखुश नजर आए.

भारत के चौथे स्थान पर खिसक जाने के सवाल पर कोहली ने कहा, ''हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है. अगर अचानक आप लॉकडाउन में हैं और नियम बदल जाते हैं तो आपके कंट्रोल में कुछ नहीं होता है. हमारे कंट्रोल में एक ही चीज है और वह हम फील्ड पर करते हैं. हम टेबल और बाहर चल रही चीजों को लेकर परेशान नहीं हैं. कुछ चीजों के लिए कोई भी लॉजिक नहीं होता है. आप इसको लेकर घंटों बहस कर सकते हैं, लेकिन जो चीज आपके कंट्रोल में है एक टीम के तौर पर मैदान पर अच्छी क्रिकेट खेलना और हमारा बस यही फोकस है.''

बताते चलें कि, आईसीसी ने कोविड-19 के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किए थे. आईसीसी ने चैंपियनशिप की रैंकिंग का आधार प्वॉइंट टेबल से हटाकर जीत के प्रतीशत को कर दिया था. जिसके अनुसार जिस टीम का प्रतिशत ज्यादा होगा, उसके रैंकिंग में ऊपर जाने की संभावना बढ़ जाएगी.

IND vs ENG: कुलदीप को पहले मैच में न खिलाने पर कोहली ने दी सफाई, कहा- नहीं है कोई पछतावा

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी है और अगर भारत को चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, तो हर हाल में इंग्लैंड को मौजूदा सीरीज में कम से कम 2-1 या 3-1 से हराना ही होगा.

हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. भारत के सामने 420 रनों का बड़ा लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी टीम केवल 192 रन ही बना सकी और पहला टेस्ट 227 रनों से हार गई.

चेन्नई में मिली हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई, जबकि इंग्लैंड को जीत का बड़ा फायदा मिला और टीम पहले पायदान पर पहुंच गई. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में हुए बदलाव से काफी नाखुश नजर आए.

भारत के चौथे स्थान पर खिसक जाने के सवाल पर कोहली ने कहा, ''हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है. अगर अचानक आप लॉकडाउन में हैं और नियम बदल जाते हैं तो आपके कंट्रोल में कुछ नहीं होता है. हमारे कंट्रोल में एक ही चीज है और वह हम फील्ड पर करते हैं. हम टेबल और बाहर चल रही चीजों को लेकर परेशान नहीं हैं. कुछ चीजों के लिए कोई भी लॉजिक नहीं होता है. आप इसको लेकर घंटों बहस कर सकते हैं, लेकिन जो चीज आपके कंट्रोल में है एक टीम के तौर पर मैदान पर अच्छी क्रिकेट खेलना और हमारा बस यही फोकस है.''

बताते चलें कि, आईसीसी ने कोविड-19 के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किए थे. आईसीसी ने चैंपियनशिप की रैंकिंग का आधार प्वॉइंट टेबल से हटाकर जीत के प्रतीशत को कर दिया था. जिसके अनुसार जिस टीम का प्रतिशत ज्यादा होगा, उसके रैंकिंग में ऊपर जाने की संभावना बढ़ जाएगी.

IND vs ENG: कुलदीप को पहले मैच में न खिलाने पर कोहली ने दी सफाई, कहा- नहीं है कोई पछतावा

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी है और अगर भारत को चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, तो हर हाल में इंग्लैंड को मौजूदा सीरीज में कम से कम 2-1 या 3-1 से हराना ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.