ETV Bharat / sports

आर्चर की चोट को लेकर काफी गंभीर है ECB, कोच सिल्वरवुड ने भी जताई निराशा

जोफ्रा आर्चर को कोहनी की गंभीर चोट के चलते भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय की सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. वहीं टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि आर्चर की चोट की समस्या की तह तक जाना बेहद जरूरी होगा.

Jofra Archer
Jofra Archer
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:30 AM IST

पुणे: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि इंग्लैंड को स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट की समस्या की तह तक जाने की जरूरत है, ताकि वह टी20 विश्व कप और एशेज में मैदान पर उतरने के लिए तैयार रहें.

25 वर्षीय आर्चर को कोहनी की गंभीर चोट के चलते भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय की सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इतना ही नहीं वह आईपीएल के आगामी सत्र के शुरुआती चरण में भी नहीं खेल पाएंगे.

ECB ने किया कंफर्म आईपीएल के शुरूआती चरण में नहीं खेलेंगे आर्चर

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह जोफ्रा और हमारे लिए निराशाजनक है, हमें समस्या की तह तक जाने की जरूरत है. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसके लिए हम हर संभव प्रयास करें और उसे इंग्लैंड के भविष्य के लिए मैदान में फिट उतार पाएं.''

उन्होंने कहा, ''यह तकनीकी रूप से वही समस्या नहीं है, क्या ऐसा है? सबसे अहम चीज है कि हम इस पर स्पष्ट हों और उसे विशेषज्ञ को दिखाएं. हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जोफ्रा का करियर इंग्लैंड के लिए लंबा और सफल हो.''

इस बात में कोई शक नहीं है कि, साल 2019 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मौजूदा समय में इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है और टीम मैनेजमेंट जरूर चाहेगा कि वह जल्द अपनी चोट से रिकवरी करें और टीम को मैच जीताए.

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें T20I में धीमी ओवर गति को लेकर भारत पर लगा जुर्माना

आर्चर ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42, 17 एकदिवसीय में 30 और 12 टी-20 आई मुकाबलों में 14 विकेट अपनी झोली में डालें हैं.

पुणे: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि इंग्लैंड को स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट की समस्या की तह तक जाने की जरूरत है, ताकि वह टी20 विश्व कप और एशेज में मैदान पर उतरने के लिए तैयार रहें.

25 वर्षीय आर्चर को कोहनी की गंभीर चोट के चलते भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय की सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इतना ही नहीं वह आईपीएल के आगामी सत्र के शुरुआती चरण में भी नहीं खेल पाएंगे.

ECB ने किया कंफर्म आईपीएल के शुरूआती चरण में नहीं खेलेंगे आर्चर

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह जोफ्रा और हमारे लिए निराशाजनक है, हमें समस्या की तह तक जाने की जरूरत है. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसके लिए हम हर संभव प्रयास करें और उसे इंग्लैंड के भविष्य के लिए मैदान में फिट उतार पाएं.''

उन्होंने कहा, ''यह तकनीकी रूप से वही समस्या नहीं है, क्या ऐसा है? सबसे अहम चीज है कि हम इस पर स्पष्ट हों और उसे विशेषज्ञ को दिखाएं. हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जोफ्रा का करियर इंग्लैंड के लिए लंबा और सफल हो.''

इस बात में कोई शक नहीं है कि, साल 2019 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मौजूदा समय में इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है और टीम मैनेजमेंट जरूर चाहेगा कि वह जल्द अपनी चोट से रिकवरी करें और टीम को मैच जीताए.

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें T20I में धीमी ओवर गति को लेकर भारत पर लगा जुर्माना

आर्चर ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42, 17 एकदिवसीय में 30 और 12 टी-20 आई मुकाबलों में 14 विकेट अपनी झोली में डालें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.