हैदराबाद: जोफ्रा आर्चर को चोट के कारण भारत के खिलाफ मंगलवार से पुणे में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया.
एकदिवसीय सीरीज से बाहर होने के साथ ही आर्चर आईपीएल 14 के शुरूआती चरण में नहीं खेल पाएंगे. इसकी पुष्टि स्वयं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में की.
टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने भी की रिकॉर्ड्स की बारिश
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी शनिवार को खुलासा किया था कि आर्चर के वनडे श्रृंखला से हटने की संभावना है और इसके फलस्वरूप इंडियन प्रीमियर लीग से भी क्योंकि इस स्टार तेज गेंदबाज की कोहनी की चोट गंभीर हो गई है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान के अनुसार, ''आर्चर चोट के प्रबंधन और कोहनी की चोट की जांच के लिए ब्रिटेन लौट रहे हैं. उन्हें वनडे श्रृंखला के चयन के लिए अनफिट माना गया है जिसके मैच 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे.''
उन्होंने आगे कहा, "ईसीबी मेडिकल टीम खिलाड़ी का आकलन करेगी और जोफ्रा के साथ मिलकर एक उपचार योजना और नियत समय में वापसी का कार्यक्रम तय करेगी. इसके परिणामस्वरूप, जोफ्रा इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती दौर से बाहर रहेंगे."
वाकई में आईपीएल के शुरूआती चरण में आर्चर का होना राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. बता दें कि, आर्चर को राजस्थान ने 2018 में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले तीन सालों से वह लगातार टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, जोफ्रा आर्चर को नहीं मिली जगह
अभी तक खेले आईपीएल के 35 मैचों में उन्होंने 23.33 की औसत के साथ 46 विकेट चटकाए हैं.