हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा और हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को चेन्नई में पिंक बॉल से अभ्यास किया. अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से पिंक बॉल से खेला जाएगा.
पांड्या और पुजारा ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर अभ्यास किया. पांड्या ने 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है और नेट्स पर उनको राहुल चाहर, के गौतम और शाहबाज नदीम की गेंदों पर अभ्यास करते देखा गया. वहीं पुजारा ने भी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास किया.
भारत के 89 सालों के टेस्ट इतिहास में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सिराज
बता दे कि, 27 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अभी तक भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 31.29 की औसत से 532 रन और 31.06 की गेंदबाजी औसत के साथ 17 विकेट चटकाए हैं. पहले दोनों मैचों में उनको खेलने का अवसर नहीं मिला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में मिली बड़ी जीत के बाद वो तुरंत मैदान पर लौटे और नेट्स पर खूब पसीना बहाया.
बात अगर अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की करें तो दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से में 21 और सात रन देखने को मिले थे. पुजारा और हार्दिक दोनों खिलाड़ियों ने 45 मिनट तक बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मार्गदर्शन में अभ्यास किया.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर ने भी गुलाबी गेंद से गेंदबाजी की. दोनों को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था.
भारत और इंग्लैंड की टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रन से अपने नाम किया वहीं पहले टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया था. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.