हैदराबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच का आगाज हो गया है. जहां इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 112 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
मेहमान टीम की पारी को सस्ते में समेटने में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने एक अहम भूमिका निभाई. अक्षर ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए 21.4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 38 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.
27 वर्षीय स्पिन गेंदबाज के सामने इंग्लैंड का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल की थी. अक्षर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए जैक क्राउली (53), जॉनी बेयरस्टो (0), बेन स्टोक्स (6), बेन फॉक्स (12), जोफ्रा आर्चर (11) और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ये भी पढ़े : 99 पर नाबाद रहने के साथ ही डेवोन कोंवे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
पारी में छह विकेट लेने के साथ अक्षर के नाम पर एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी भी स्पिन गेंदबाज द्वारा किया गया ये दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा.
- डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे बढ़िया गेंदबाजी करने वाले तीन स्पिन गेंदबाज :
- 8/49 देवेंद्र बिशू बनाम पाकिस्तान, दुबई 2016/17
- 6/38 अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2020/21*
- 6/184 यासिर शाह बनाम श्रीलंका, दुबई 2017/18
साथ ही पिंक बॉल के साथ किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये अभी तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी रहा.
- डे / नाइट टेस्ट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर :
- अक्षर पटेल - 6/38 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2020/21*
- इशांत शर्मा - 5/22 बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 2019
- उमेश यादव - 5/53 बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 2019
बता दे कि, अक्षर पटेल अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं और तीन पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो बार एक पारी में पांच विकेट हॉल बनाया है.
ये भी पढ़े : तेंदुलकर ने इशांत के 100वें टेस्ट पर उनकी प्रशंसा की, कहा- आप पर गर्व है
- टीम इंडिया के लिए अपनी पहली तीन पारियों में सबसे अधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी :
- लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (2)
- नरेंद्र हिरवानी (2)
- अक्षर पटेल (2)
-- अखिल गुप्ता