एंटीगा : नकरुमाह बोनर (नाबाद 113) और काइल मायेर्स (52) की शानदार पारियों से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला पांचवें दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ. श्रीलंका ने विंडीज को जीत के लिए 375 रनों का लक्ष्य दिया था. विंडीज ने पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बनाए और मैच बेनतीजा खत्म हुआ. बोनर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
विंडीज की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बोनर 274 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन और जेसन होल्डर 48 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
प्रसिद्ध कृष्णा का फैन बना ये पाकिस्तानी दिग्गज, कहा- 'यह कृष्णा नहीं करिश्मा है'
श्रीलंका की तरफ से विश्वा फर्नाडो और लसित एमबुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले अखिरी दिन विंडीज ने एक विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया और बोनर ने 15 और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने आठ रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई.
-
The #MenInMaroon bat all day to end the first test in a draw!
— Windies Cricket (@windiescricket) March 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What was the highlight of this test match for WI? #WIvSL 🏏🌴 pic.twitter.com/kGpAEN6Kpt
">The #MenInMaroon bat all day to end the first test in a draw!
— Windies Cricket (@windiescricket) March 25, 2021
What was the highlight of this test match for WI? #WIvSL 🏏🌴 pic.twitter.com/kGpAEN6KptThe #MenInMaroon bat all day to end the first test in a draw!
— Windies Cricket (@windiescricket) March 25, 2021
What was the highlight of this test match for WI? #WIvSL 🏏🌴 pic.twitter.com/kGpAEN6Kpt
ब्रैथवेट के आउट होने के बाद बोनर ने मायेर्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. बोनर ने इसके साथ ही अपने करियर का पहला शतक पूरा किया.
मायेर्स और बोनर की साझेदारी टूटने के बाद बोनर ने एक छोर से पारी को संभाला और मुकाबले को ड्रॉ करा दिया.
विंडीज की दूसरी पारी में मायेर्स ने 113 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रन, ब्रैथवेट ने 23 और जॉन कैंपबेल ने 11 रनों का योगदान दिया.
वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में बांग्लादेश को 164 रनों से हराया
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 29 मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा.