ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड - वनडे सीरीज

इंग्लिश टीम ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया. इससे पहले 481 रन वनडे का सर्वाधिक स्कोर था. यह स्कोर भी इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.

cricket  England vs Netherlands  ODI cricket  England made the world record  इंग्लैंड  नीदरलैंड्स  वनडे सीरीज  इंग्लैंड की क्रिकेट टीम
England vs Netherlands
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 8:27 PM IST

एम्सतेलवीन: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी के शुक्रवार को खेला जा रहा है. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लिश टीम ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया.

वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम वनडे में 500 का आंकड़ा छू देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इंग्लैंड की इस 498 रन की पारी में कुल 26 छक्के जबकि 36 चौके लगे. इससे पहले 481 रन वनडे का सर्वाधिक स्कोर था. यह स्कोर भी इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.

यह भी पढ़ें: बेयरस्टो ने अपने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट पारी के लिए पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल को श्रेय दिया

हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर ओपनर जेसन रॉय आउट हो गए. इसके बाद फिलिफ साल्ट और डेविड मलान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 222 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.

इंग्लैंड टीम के तीन प्लेयरों ने ठोका शतक

इंग्लैंड की ओर से ओपनर फिलिप साल्ट ने सिर्फ 93 गेंदों में 122 रन जड़ दिए. इसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. उनका साथ दे रहे डेविड मलान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 109 गेंदों में 125 रन बनाए. डेविड ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी इस मैच में शतक जड़ा.

जॉस बटलर ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने भी इस मैच में तूफानी पारी खेली. बटलर ने सिर्फ 43 गेंद में 100 रन पूरे किए. उन्होंने कुल 70 गेंदों में 162 रन बनाए। जिसमें 7 चौकों के साथ 14 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा लियम लिविंगस्टन ने भी तेज तर्रार बैटिंग की और सिर्फ 22 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

26 छक्के और 36 चौके लगे मैच में

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगाए. इसमें से 14 छक्के अकेले बटलर ने ही जड़ दिए. 6 छक्के लियम लिविंग्सटन ने मारे. फिलिप साल्ट और डेविड मलान ने 3-3 छक्के मारे. 498 रनों का स्कोर बनाने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 36 चौके भी इस मैच में लगाए.

वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर

498/4 इंग्लैंड, vs नीदरलैंड्स 2022

481/6 इंग्लैंड, vs ऑस्ट्रेलिया 2018

444/3 इंग्लैंड, vs पाकिस्तान 2016

443/9 श्रीलंका, vs नीदरलैंड्स 2006

439/2 दक्षिण अफ्रीका, vs वेस्टइंडीज 2015

एम्सतेलवीन: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी के शुक्रवार को खेला जा रहा है. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लिश टीम ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया.

वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम वनडे में 500 का आंकड़ा छू देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इंग्लैंड की इस 498 रन की पारी में कुल 26 छक्के जबकि 36 चौके लगे. इससे पहले 481 रन वनडे का सर्वाधिक स्कोर था. यह स्कोर भी इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.

यह भी पढ़ें: बेयरस्टो ने अपने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट पारी के लिए पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल को श्रेय दिया

हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर ओपनर जेसन रॉय आउट हो गए. इसके बाद फिलिफ साल्ट और डेविड मलान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 222 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.

इंग्लैंड टीम के तीन प्लेयरों ने ठोका शतक

इंग्लैंड की ओर से ओपनर फिलिप साल्ट ने सिर्फ 93 गेंदों में 122 रन जड़ दिए. इसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. उनका साथ दे रहे डेविड मलान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 109 गेंदों में 125 रन बनाए. डेविड ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी इस मैच में शतक जड़ा.

जॉस बटलर ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने भी इस मैच में तूफानी पारी खेली. बटलर ने सिर्फ 43 गेंद में 100 रन पूरे किए. उन्होंने कुल 70 गेंदों में 162 रन बनाए। जिसमें 7 चौकों के साथ 14 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा लियम लिविंगस्टन ने भी तेज तर्रार बैटिंग की और सिर्फ 22 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

26 छक्के और 36 चौके लगे मैच में

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगाए. इसमें से 14 छक्के अकेले बटलर ने ही जड़ दिए. 6 छक्के लियम लिविंग्सटन ने मारे. फिलिप साल्ट और डेविड मलान ने 3-3 छक्के मारे. 498 रनों का स्कोर बनाने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 36 चौके भी इस मैच में लगाए.

वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर

498/4 इंग्लैंड, vs नीदरलैंड्स 2022

481/6 इंग्लैंड, vs ऑस्ट्रेलिया 2018

444/3 इंग्लैंड, vs पाकिस्तान 2016

443/9 श्रीलंका, vs नीदरलैंड्स 2006

439/2 दक्षिण अफ्रीका, vs वेस्टइंडीज 2015

Last Updated : Jun 17, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.