ETV Bharat / sports

संघर्षरत वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती - इंडियन प्रीमियर लीग

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की दमदार टीमों में से एक और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को आईसीसी टी-20 विश्व कप में शनिवार को होने वाले सुपर-12 के पहले मैच में इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

England vs West Indies  England Cricket Team  West Indies Cricket Team  आईसीसी टी 20 विश्व कप  ICC T20 World Cup  वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम  इंग्लैंड क्रिकेट टीम  इंडियन प्रीमियर लीग  Sports News
England vs West Indies
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:45 PM IST

दुबई: वेस्टइंडीज की टीम में टी-20 के कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम का मनोबल गिरा होगा. कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को न सिर्फ अपने खेल में सुधार करने, बल्कि खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखने की भी जरूरत पड़ेगी.

दोनों अभ्यास मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के खिलाफ कैरेबियाई टीम सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पाई थी.

अफगानिस्तान के खिलाफ केवल रोस्टन चेज टिककर खेल पाए, लेकिन उन्होंने भी अपने 54 रन के लिए 58 गेंदें खेली. दोनों मैचों में उसका कोई भी बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया.

यह भी पढ़ें: IPL Auction: अहमदाबाद और लखनऊ की हो सकती हैं IPL की नई टीमें

पाकिस्तान के खिलाफ पोलार्ड ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए और डेथ ओवरों में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी अब भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. वेस्टइंडीज को अगर कम से कम तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करना है तो इविन लुईस, लेंडल सिमन्स, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरण जैसे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता है, जो कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग के नौ मैचों में केवल 165 रन बना पाए थे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के यूएई चरण में पंजाब किंग्स की तरफ से केवल दो मैच ही खेल पाए थे.

अनुभवी आलराउंडर आंद्रे रसेल फिटनेस संबंधी मसलों के कारण परेशान हैं. जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह यूएई में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से केवल तीन मैचों में खेले थे.

यह भी पढ़ें: Junior Hockey WC: विदेशी टीमों को मिली छूट, खिलाड़ी नहीं होंगे Quarantine

गेंदबाजी की बात की जाए तो अभ्यास मैचों में केवल स्पिनर हेडन वाल्श और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ही प्रभाव छोड़ पाए थे. दूसरी तरफ मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड 2016 की कड़वी यादों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिये तैयार है. वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने साल 2016 में फाइनल में लगातार चार छक्के जड़कर इंग्लैंड की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.

इंग्लैंड का सामना फिर से उसी टीम से है तथा इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम इस बार किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहेगी. बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और सैम करेन की अनुपस्थिति के बावजूद इंग्लैंड की टीम संतुलित लगती है. उसकी बल्लेबाजी में जैसन रॉय, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टॉ जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं.

इंग्लैंड अपने पहले अभ्यास मैच में भारत से हार गया था, लेकिन उसने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अच्छी वापसी की थी. भारत के खिलाफ बेयरस्टॉ और मोईन अली जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. इंग्लैंड की गेंदबाजी का दारोमदार मार्क वुड, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मोईन पर टिका रहेगा.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं

टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्टइंडीज:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन.

इंग्लैंड:

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

बता दें, मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

दुबई: वेस्टइंडीज की टीम में टी-20 के कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम का मनोबल गिरा होगा. कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को न सिर्फ अपने खेल में सुधार करने, बल्कि खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखने की भी जरूरत पड़ेगी.

दोनों अभ्यास मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के खिलाफ कैरेबियाई टीम सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पाई थी.

अफगानिस्तान के खिलाफ केवल रोस्टन चेज टिककर खेल पाए, लेकिन उन्होंने भी अपने 54 रन के लिए 58 गेंदें खेली. दोनों मैचों में उसका कोई भी बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया.

यह भी पढ़ें: IPL Auction: अहमदाबाद और लखनऊ की हो सकती हैं IPL की नई टीमें

पाकिस्तान के खिलाफ पोलार्ड ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए और डेथ ओवरों में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी अब भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. वेस्टइंडीज को अगर कम से कम तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करना है तो इविन लुईस, लेंडल सिमन्स, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरण जैसे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता है, जो कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग के नौ मैचों में केवल 165 रन बना पाए थे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के यूएई चरण में पंजाब किंग्स की तरफ से केवल दो मैच ही खेल पाए थे.

अनुभवी आलराउंडर आंद्रे रसेल फिटनेस संबंधी मसलों के कारण परेशान हैं. जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह यूएई में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से केवल तीन मैचों में खेले थे.

यह भी पढ़ें: Junior Hockey WC: विदेशी टीमों को मिली छूट, खिलाड़ी नहीं होंगे Quarantine

गेंदबाजी की बात की जाए तो अभ्यास मैचों में केवल स्पिनर हेडन वाल्श और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ही प्रभाव छोड़ पाए थे. दूसरी तरफ मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड 2016 की कड़वी यादों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिये तैयार है. वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने साल 2016 में फाइनल में लगातार चार छक्के जड़कर इंग्लैंड की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.

इंग्लैंड का सामना फिर से उसी टीम से है तथा इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम इस बार किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहेगी. बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और सैम करेन की अनुपस्थिति के बावजूद इंग्लैंड की टीम संतुलित लगती है. उसकी बल्लेबाजी में जैसन रॉय, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टॉ जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं.

इंग्लैंड अपने पहले अभ्यास मैच में भारत से हार गया था, लेकिन उसने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अच्छी वापसी की थी. भारत के खिलाफ बेयरस्टॉ और मोईन अली जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. इंग्लैंड की गेंदबाजी का दारोमदार मार्क वुड, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मोईन पर टिका रहेगा.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं

टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्टइंडीज:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन.

इंग्लैंड:

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

बता दें, मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.