ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें और छंटनी की जाएगी. बाहर होने वाले खिलाड़ी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी ( आरएचएफटी) में भाग लेंगे.

England announced team against india
England announced team against india
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 2:25 PM IST

ब्रिस्टल: तेज गेंदबाज एमिली अर्लोट को भारत के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें और छंटनी की जाएगी. बाहर होने वाले खिलाड़ी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी ( आरएचएफटी) में भाग लेंगे.

अर्लोट ने हाल ही में आरएचएफटी में हैट्रिक लगाई थी.

भारत के खिलाफ हीथर नाइट टीम की कप्तान होगी. भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेलेगी. इसकेबा द तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जायेंगे.

मुख्य कोच लीजा नाइटली ने ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, "कोरोना काल में टीम में कवर की जरूरत को देखते हुए टीम चुनना कठिन था लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं."

टीम:

हीथर नाइट , एमिली अर्लोट , टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एलविस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आनया श्रुबसोले, मैडी विलेर्स, फ्रान विलसन, लौरेन विनफील्ड हिल

ब्रिस्टल: तेज गेंदबाज एमिली अर्लोट को भारत के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें और छंटनी की जाएगी. बाहर होने वाले खिलाड़ी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी ( आरएचएफटी) में भाग लेंगे.

अर्लोट ने हाल ही में आरएचएफटी में हैट्रिक लगाई थी.

भारत के खिलाफ हीथर नाइट टीम की कप्तान होगी. भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेलेगी. इसकेबा द तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जायेंगे.

मुख्य कोच लीजा नाइटली ने ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, "कोरोना काल में टीम में कवर की जरूरत को देखते हुए टीम चुनना कठिन था लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं."

टीम:

हीथर नाइट , एमिली अर्लोट , टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एलविस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आनया श्रुबसोले, मैडी विलेर्स, फ्रान विलसन, लौरेन विनफील्ड हिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.