ETV Bharat / sports

ENG vs SL Match Highlights : श्रीलंका ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा, लाहिरू कुमारा रहे जीत के हीरो - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच हाइलाइट्स

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 157 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 25.2 ओवर में आसानी से हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.

Sri lanka cricket team
श्रीलंका क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:23 PM IST

बेंगलुरु : श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 25वें लीग मैच में श्रीलंका ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. इंग्लैंड का इस टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी है और 5 मैचों में यह उसकी चौथी हार है. मैच में श्रीलंकाई टीम खेल के हर एक विभाग में इंग्लैंड पर इक्कीस साबित हुई. पहले श्रीलंका ने अंग्रेजों को मात्र 156 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर ली.

इंग्लैंड की पारी (33.3 ओवर में 156 पर ऑलआउट)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 6.3 ओवर में 45 रन के स्कोर पर गंवाया. फिर 33.2 ओवर में 156 के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. कासुन राजिथा और एंजेलो मैथ्यूज ने भी 2-2 विकेट झटके.

श्रीलंका की पारी (25.2 ओवर में 160-2)
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 157 रन के मामूली से लक्ष्य को श्रीलंका ने 25.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 83 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. स्टार बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने भी 54 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने 137 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी.

लाहिरू कुमारा बने प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका की इंग्लैंड की इस शानदार जीत में सभी गेंदबाजों की भूमिका अहम रही. लेकिन मैच में 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कुमारा ने बेन स्टोक्स (43), जोस बटलर (8) और लियाम लिविंगस्टोन (1) को पवेलियन की राह दिखाई.

ये भी पढ़ें :-

बेंगलुरु : श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 25वें लीग मैच में श्रीलंका ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. इंग्लैंड का इस टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी है और 5 मैचों में यह उसकी चौथी हार है. मैच में श्रीलंकाई टीम खेल के हर एक विभाग में इंग्लैंड पर इक्कीस साबित हुई. पहले श्रीलंका ने अंग्रेजों को मात्र 156 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर ली.

इंग्लैंड की पारी (33.3 ओवर में 156 पर ऑलआउट)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 6.3 ओवर में 45 रन के स्कोर पर गंवाया. फिर 33.2 ओवर में 156 के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. कासुन राजिथा और एंजेलो मैथ्यूज ने भी 2-2 विकेट झटके.

श्रीलंका की पारी (25.2 ओवर में 160-2)
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 157 रन के मामूली से लक्ष्य को श्रीलंका ने 25.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 83 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. स्टार बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने भी 54 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने 137 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी.

लाहिरू कुमारा बने प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका की इंग्लैंड की इस शानदार जीत में सभी गेंदबाजों की भूमिका अहम रही. लेकिन मैच में 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कुमारा ने बेन स्टोक्स (43), जोस बटलर (8) और लियाम लिविंगस्टोन (1) को पवेलियन की राह दिखाई.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.