मुंबई: फेंटसी स्पोर्टस मंच ड्रीम 11 ने चल रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ अपनी साझेदारी की शुक्रवार को घोषणा की. साझेदारी की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए मुंबई इंडियंस और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के साथियों, क्रिकेटरों हीथर ग्राहम और यास्तिका भाटिया के साथ मुंबई में ड्रीम स्पोर्ट्स मुख्यालय का दौरा किया.
मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने कहा कि हम ड्रीम-11 के साथ साझेदारी करके खुश हैं. हम मानते हैं कि यह जुड़ाव भारत में महिला क्रिकेट के लिए दर्शकों की संख्या और संरक्षण को मजबूत करेगा. हम इस साझेदारी के माध्यम से प्रशंसकों के लिए नए अनुभव और इस सहयोग के माध्यम से ड्रीम-11 को मूल्य प्रदान करने की उम्मीद करते हैं.
कंपनी ने डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी पार्टनरशिप की है. 2020 में ड्रीम 11 अब बंद हो चुके जियो महिला टी20 चैलेंज का आधिकारिक भागीदार था और 2021 से डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली भारत की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ भी जुड़ा हुआ है. ड्रीम स्पोर्ट्स के मुख्य विपणन अधिकारी विक्रांत मुदलियार ने कहा कि यह साझेदारी करके हम बहुत खुश हैं. हम बीसीसीआई को उनके प्रयासों में समर्थन देने के लिए सम्मानित हैं और मानते हैं कि हमारी साझेदारी भारत के लिए खेल को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है. बता दें कि मुंबई इंडियंस अभी तक WPL की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है. मुंबई इंडियंस अभी तक अपने तीनों मुकाबले जीत कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनी हुई है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः Gujarat Titans New Jersey Unveiled : नए सीजन में नई जर्सी में दिखेगी पंड्या की टीम