हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सेलेक्टर्स को एक अहम सलाह दी है. वेंगसरकर ने कहा, चयनकर्ताओं को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ का चयन करना चाहिए, जो विजय हजारे ट्रॉफी में इस वक्त लगातार शानदार बैटिंग कर शतक बना रहे हैं. उन्होंने कहा, अपने आपको साबित करने के लिए गायकवाड़ ने काफी रन बना दिए हैं.
बता दें, भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उनके चुने जाने के भी चांस भरपूर हैं. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए विजय हजारे में लगातार तीन शतक लगाए हैं.
इन तीन शतकों के साथ उन्होंने चार मैच में 145 की औसत से 435 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 154 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. उन्होंने तीनों शतक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के खिलाफ बनाए. गायकवाड़, फिलहाल ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'कमान' मिलते ही कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ बैठे रोहित
वेंगसरकर ने कहा, आपको इन फॉर्म प्लेयर को जरूर चुनना चाहिए. खुद को साबित करने के लिए उसे और कितने रन बनाने होंगे. ये सेलेक्टर्स के लिए रुतुराज को चुनने और उन्हें खेलने का मौका देने का सही वक्त है.
उन्होंने कहा, रुतुराज अब 18 या 19 साल के नहीं हैं. वो अब 24 साल के हो चुके हैं. वो नंबर तीन पर अच्छी बैटिंग कर सकते हैं. ऐसे में कोई मतलब नहीं बनता कि हम उन्हें चुनने के लिए उनके 28 साल के होने का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें: जब आप भारत के लिए खेलोगे तो दबाव हमेशा रहेगा : रोहित शर्मा
गौरतलब है, गायकवाड़ का टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू पहले ही हो चुका है. उनका ये डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. हालांकि, टी-20 में अपने डेब्यू पर गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर सके थे और सिर्फ 35 रन ही बनाए थे.