ETV Bharat / sports

आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए धोनी, बदली DP

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:38 PM IST

धोनी भी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है और अब तिरंगा लगाया है.

Dhoni Changed DP  MS dhoni  Dhoni became active on social media  har ghar tiranga  independence day 2022  Azadi Ka Amrit Mahotsav  महेन्द्र सिंह धोनी  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी  हर घर तिरंगा अभियान  आजादी के अमृत महोत्सव  धोनी ने बदली DP
Dhoni Changed DP

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उसके शांत स्वाभाव को लेकर ही उनकों मिस्टर कूल कहा जाता है. वह टीम इंडिया के लिए आज भी उतने जरूरी है जितने पहले थे. यह तो आप सभी जानते है कि धोनी को भारतीय आर्मी से बहुत प्यान और लगाव है. वहीं देश के इन ऐतिहासिक पलों के लिए वह सोशल मिडिया पर सक्रिय हो गए है. वैसे तो धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम सक्रिय रहते है. वह कई-कई महीनों तक कोई पोस्ट नहीं करते कोई ट्वीट करते हैं. हालांकि जब कोई देश भक्ति दिखाने का मौका आता है तो वह पीछे नहीं रहते.

देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है, इस मौके पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है. सोशल मीडिया पर इस खास मौके के लिए अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) पर तिरंगा लगाने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में भला धोनी कैसे पीछे रह सकते थे. धोनी ने अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) पर तिरंगा लगाया है. धोनी हमेशा से ही तिरंगा का बहुत सम्मान करते आए हैं. वह अपने हेलमेट पर भी तिरंगा नहीं लगाते थे क्योंकि उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान जमीन पर रखना होता था. वहीं कई बार पहले भी ऐसा कर चुके हैं.

Dhoni Changed DP  MS dhoni  Dhoni became active on social media  har ghar tiranga  independence day 2022  Azadi Ka Amrit Mahotsav  महेन्द्र सिंह धोनी  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी  हर घर तिरंगा अभियान  आजादी के अमृत महोत्सव  धोनी ने बदली DP
धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली

धोनी सेना से जुड़े हुए हैं. वह अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं. वह सेना के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग कर चुके हैं. वहां पर उन्होंने तिरंगा भी फहराया था. जब भी उन्हें समय मिलता है वह सेना के साथ ट्रेनिंग कर लेते हैं. धोनी के लिए 15 अगस्त की तारीख काफी अहम है. दो साल पहले उन्होंने इसी दिन अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इसका ऐलान किया था. धोनी के डीपी बदलते ही उनके फैंस ट्विटर पर उनके एकाउंट की फोटो डाल कर उनका समर्थन करते हुए नजर आ रहे है.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे पर द्रविड़ नहीं, लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उसके शांत स्वाभाव को लेकर ही उनकों मिस्टर कूल कहा जाता है. वह टीम इंडिया के लिए आज भी उतने जरूरी है जितने पहले थे. यह तो आप सभी जानते है कि धोनी को भारतीय आर्मी से बहुत प्यान और लगाव है. वहीं देश के इन ऐतिहासिक पलों के लिए वह सोशल मिडिया पर सक्रिय हो गए है. वैसे तो धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम सक्रिय रहते है. वह कई-कई महीनों तक कोई पोस्ट नहीं करते कोई ट्वीट करते हैं. हालांकि जब कोई देश भक्ति दिखाने का मौका आता है तो वह पीछे नहीं रहते.

देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है, इस मौके पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है. सोशल मीडिया पर इस खास मौके के लिए अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) पर तिरंगा लगाने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में भला धोनी कैसे पीछे रह सकते थे. धोनी ने अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) पर तिरंगा लगाया है. धोनी हमेशा से ही तिरंगा का बहुत सम्मान करते आए हैं. वह अपने हेलमेट पर भी तिरंगा नहीं लगाते थे क्योंकि उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान जमीन पर रखना होता था. वहीं कई बार पहले भी ऐसा कर चुके हैं.

Dhoni Changed DP  MS dhoni  Dhoni became active on social media  har ghar tiranga  independence day 2022  Azadi Ka Amrit Mahotsav  महेन्द्र सिंह धोनी  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी  हर घर तिरंगा अभियान  आजादी के अमृत महोत्सव  धोनी ने बदली DP
धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली

धोनी सेना से जुड़े हुए हैं. वह अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं. वह सेना के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग कर चुके हैं. वहां पर उन्होंने तिरंगा भी फहराया था. जब भी उन्हें समय मिलता है वह सेना के साथ ट्रेनिंग कर लेते हैं. धोनी के लिए 15 अगस्त की तारीख काफी अहम है. दो साल पहले उन्होंने इसी दिन अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इसका ऐलान किया था. धोनी के डीपी बदलते ही उनके फैंस ट्विटर पर उनके एकाउंट की फोटो डाल कर उनका समर्थन करते हुए नजर आ रहे है.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे पर द्रविड़ नहीं, लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.