ETV Bharat / sports

धनंजय डी सिल्वा को श्रीलंका ने दी टेस्ट टीम की कमान, दिमुथ करुणारत्ने की हुई छुट्टी

धनंजय डी सिल्वा को श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने की जगह पर नया टेस्ट कप्तान बनाया है. श्रीलंका की टीम ने इसके साथ ही 2024 में तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान बना दिए है.

Dhananjaya de Silva
धनंजय डी सिल्वा
author img

By IANS

Published : Jan 4, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 3:11 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने कहा कि दिमुथ करुणारत्ने की जगह धनंजय डी सिल्वा को श्रीलंका टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. धनंजय पुरुष टेस्ट मैचों में श्रीलंका का नेतृत्व करने वाले 18वें क्रिकेटर बन जाएंगे. धनंजय के पास 51 टेस्ट मैचों का प्रभावशाली रिकॉर्ड है, जिसमें 10 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका पहला कार्यभार 6 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू होगा.

दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका ने खेले 30 टेस्ट में 12 जीते और 12 में उन्हें हार नसीब हुई. इसके अलावा 6 मुकाबले ड्रॉ भी रहे. कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी सफलता 2018/19 में दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीत थी. वो ऐसा करने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे.श्रीलंका 2024 की शुरुआत हर प्रारूप के लिए एक अलग कप्तान के साथ करेगा.

धनंजय डी सिल्वा
धनंजय डी सिल्वा

उन्होंने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में दासुन शनाका को कप्तानी से हटा दिया है और वनडे में कुसल मेंडिस व टी20 में वानिंदु हसरंगा को कप्तान नियुक्त किया है. श्रीलंका जनवरी में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा. इनमें से एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान से खेलेगा. अब श्रीलंका हर फॉर्मेट में नए कप्तान के साथ खेलेगी इससे कितना फर्क पड़ता है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन आईसीसी विश्व कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा था. इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को नियमों का पालन न करने के चलते निलंबित भी कर दिया गया है. ये समय श्रीलंका क्रिकेट के लिए काफी चिंताजनक समय है.

ये खबर भी पढ़ें: सचिन ने बिना कवर ड्राइव लगाए 20 साल पहले आज ही के दिन खेली थी मैराथन पारी, उड़ाए थे कंगारूओं के होश
ये खबर भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा से केप टाउन में टीम इंडिया को होगी जीत दिलाने की आस

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने कहा कि दिमुथ करुणारत्ने की जगह धनंजय डी सिल्वा को श्रीलंका टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. धनंजय पुरुष टेस्ट मैचों में श्रीलंका का नेतृत्व करने वाले 18वें क्रिकेटर बन जाएंगे. धनंजय के पास 51 टेस्ट मैचों का प्रभावशाली रिकॉर्ड है, जिसमें 10 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका पहला कार्यभार 6 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू होगा.

दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका ने खेले 30 टेस्ट में 12 जीते और 12 में उन्हें हार नसीब हुई. इसके अलावा 6 मुकाबले ड्रॉ भी रहे. कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी सफलता 2018/19 में दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीत थी. वो ऐसा करने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे.श्रीलंका 2024 की शुरुआत हर प्रारूप के लिए एक अलग कप्तान के साथ करेगा.

धनंजय डी सिल्वा
धनंजय डी सिल्वा

उन्होंने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में दासुन शनाका को कप्तानी से हटा दिया है और वनडे में कुसल मेंडिस व टी20 में वानिंदु हसरंगा को कप्तान नियुक्त किया है. श्रीलंका जनवरी में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा. इनमें से एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान से खेलेगा. अब श्रीलंका हर फॉर्मेट में नए कप्तान के साथ खेलेगी इससे कितना फर्क पड़ता है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन आईसीसी विश्व कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा था. इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को नियमों का पालन न करने के चलते निलंबित भी कर दिया गया है. ये समय श्रीलंका क्रिकेट के लिए काफी चिंताजनक समय है.

ये खबर भी पढ़ें: सचिन ने बिना कवर ड्राइव लगाए 20 साल पहले आज ही के दिन खेली थी मैराथन पारी, उड़ाए थे कंगारूओं के होश
ये खबर भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा से केप टाउन में टीम इंडिया को होगी जीत दिलाने की आस
Last Updated : Jan 4, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.