ETV Bharat / sports

Deodhar Trophy 2023 : पांचाल के नाबाद 99 रन से वेस्ट जोन की पूर्वोत्तर पर आसान जीत

वेस्ट जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेले गए देवधर ट्रॉफी के मैच में ईस्ट जोन ने 9 विकेट से एक आसान जीत हासिल की. वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल ने 69 गेंद में नाबाद 99 रनों की पारी खेली.

riyank panchal
प्रियांक पांचाल
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:11 PM IST

पुडुचेरी : कप्तान प्रियांक पांचाल के 69 गेंद में नाबाद 99 रन की मदद से वेस्ट जोन ने सोमवार को यहां देवधर ट्रॉफी के पहले राउंड रोबिन लीग मैच में नॉर्थ ईस्ट जोन पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की. गुजरात के दाएं हाथ के बल्लेबाज पांचाल ने अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके मारे जिससे पश्चिम क्षेत्र ने 208 रन के लक्ष्य को 25.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

पांचाल के सलामी जोड़ीदार हार्विक देसाई ने भी अपने कप्तान की तरह आक्रामक रवैया अपनाते हुए 71 गेंद में 14 चौकों से 85 रन की पारी खेली. पांचाल और देसाई ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 21.1 ओवर में 167 रन जोड़े. पांचाल ने बाएं हाथ के स्पिनर इमलीवाती लेमतुर पर तीन छक्के जड़े. लेमतुर ने चार ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

पश्चिम क्षेत्र ने इससे पहले अर्जन नागवासवाला (31 रन पर तीन विकेट) और मुंबई के बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पूर्वोत्तर को 47 ओवर में 207 रन पर समेट दिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पूर्वोत्तर ने तीसरे ओवर में ही अनूप अहलावत (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें नागवासवाला ने आउट किया. सलामी बल्लेबाज नीलेश लामिचाने (22) और जेहु एंडरसन (24) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. अतीत सेठ ने 12वें ओवर में नीलेश को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

पूर्वोत्तर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 36वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 144 रन हो गया. लैरी संगमा (16) और लेमतुर (38) ने आठवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. चिंतन गजा ने 46वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा और अगले ओवर में टीम की पारी सिमट गई. लेमतुर पूर्वोत्तर के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

पुडुचेरी : कप्तान प्रियांक पांचाल के 69 गेंद में नाबाद 99 रन की मदद से वेस्ट जोन ने सोमवार को यहां देवधर ट्रॉफी के पहले राउंड रोबिन लीग मैच में नॉर्थ ईस्ट जोन पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की. गुजरात के दाएं हाथ के बल्लेबाज पांचाल ने अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके मारे जिससे पश्चिम क्षेत्र ने 208 रन के लक्ष्य को 25.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

पांचाल के सलामी जोड़ीदार हार्विक देसाई ने भी अपने कप्तान की तरह आक्रामक रवैया अपनाते हुए 71 गेंद में 14 चौकों से 85 रन की पारी खेली. पांचाल और देसाई ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 21.1 ओवर में 167 रन जोड़े. पांचाल ने बाएं हाथ के स्पिनर इमलीवाती लेमतुर पर तीन छक्के जड़े. लेमतुर ने चार ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

पश्चिम क्षेत्र ने इससे पहले अर्जन नागवासवाला (31 रन पर तीन विकेट) और मुंबई के बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पूर्वोत्तर को 47 ओवर में 207 रन पर समेट दिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पूर्वोत्तर ने तीसरे ओवर में ही अनूप अहलावत (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें नागवासवाला ने आउट किया. सलामी बल्लेबाज नीलेश लामिचाने (22) और जेहु एंडरसन (24) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. अतीत सेठ ने 12वें ओवर में नीलेश को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

पूर्वोत्तर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 36वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 144 रन हो गया. लैरी संगमा (16) और लेमतुर (38) ने आठवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. चिंतन गजा ने 46वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा और अगले ओवर में टीम की पारी सिमट गई. लेमतुर पूर्वोत्तर के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.