दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 50वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें संयुक्त अरब अमीरात में चौथी बार आमने-सामने हैं.
ये दोनों टीमें पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए 34 मैचों में सीएके का पलड़ा भारी रहा है. सीएके ने 21 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 13 में जीत मिली है.
-
A look at the Playing XI for #DCvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/tXUIOqbwKg #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OAgGFOQLsc
">A look at the Playing XI for #DCvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Live - https://t.co/tXUIOqbwKg #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OAgGFOQLscA look at the Playing XI for #DCvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Live - https://t.co/tXUIOqbwKg #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OAgGFOQLsc
दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. सीएसके के 12 मैचों में नौ जीत और तीन हार के साथ 18 अंक है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में इतने ही जीत और हार के साथ 18 अंक है.
इस मैच से पहले दोनों के बीच खेले गए तीन मुकाबलों में चेन्नई ने सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि दिल्ली दो मैच जीतने में सफल रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जॉश हेजलवुड.
दिल्ली कैपिटल्स:
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अनरिख़ नोर्त्जे और आवेश खान.
यह भी पढ़ें: IPL: आसान भाषा में समझिए IPL Playoff की रेस कैसे हुई दिलचस्प
पिछली बार ये दोनों टीमें आईपीएल 2021 के पहले चरण में वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ीं थीं. तब दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हराया था. यह मैच जीतने वाली टीम आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: Australia और England के बीच एशेज सीरीज अभी भी अधर में
अभी चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. वह किसी भी कीमत पर अपना शीर्ष स्थान खोना नहीं चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है. चेन्नई के खिलाफ जीत उसे अंक तालिका में सीएसके से ऊपर कर देगी.