ETV Bharat / sports

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले डीन एल्गर का बड़ा बयान - खेल समाचार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण सीरीज को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बयान दिया है.

Dean Elgar Statement  cricket News  टेस्ट सीरीज  cricket Latest news  international News  jasprit bumrah  Sports News  डीन एल्गर  खेल समाचार  भारत साउथ अफ्रीका सीरीज
Dean Elgar Statement
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:34 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में घरेलू कंडीशन होने से उनकी टीम को थोड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, टीम लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है. इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है.

एल्गर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि हमें घरेलू परिस्थिति में खेलने से वास्तव में थोड़ा फायदा होगा. वे (भारत) दुनिया में नंबर एक स्थान पर हैं. लेकिन हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास पर किसने क्या बोला?

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और एल्गर ने स्वीकार किया कि टीम को लंबे प्रारूप के मैचों में वापसी आने में कुछ समय लग गया. लेकिन हम जानते थे कि भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले तैयारी की प्रक्रिया का एक हिस्सा था. बता दें, साल 2017-18 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी.

यह भी पढ़ें: दो दशक के करियर को हरभजन ने कहा अलविदा, जानिए उनके क्रिकेट की दुनिया

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपने आखिरी दौरे पर वहां गई थी और एक बार फिर से कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम इस बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच जहां सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा.

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में घरेलू कंडीशन होने से उनकी टीम को थोड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, टीम लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है. इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है.

एल्गर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि हमें घरेलू परिस्थिति में खेलने से वास्तव में थोड़ा फायदा होगा. वे (भारत) दुनिया में नंबर एक स्थान पर हैं. लेकिन हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास पर किसने क्या बोला?

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और एल्गर ने स्वीकार किया कि टीम को लंबे प्रारूप के मैचों में वापसी आने में कुछ समय लग गया. लेकिन हम जानते थे कि भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले तैयारी की प्रक्रिया का एक हिस्सा था. बता दें, साल 2017-18 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी.

यह भी पढ़ें: दो दशक के करियर को हरभजन ने कहा अलविदा, जानिए उनके क्रिकेट की दुनिया

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपने आखिरी दौरे पर वहां गई थी और एक बार फिर से कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम इस बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच जहां सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.