ETV Bharat / sports

DC vs GG : दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए जीतना होगा मुकाबला, जायंट्स दूसरी जीत की तलाश में - दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच

DC vs GG Today Match : डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स के प्रदर्शन से फैंस खुश नहीं हैं. स्नेह राणा की कप्तानी में जायंट्स चार मैच हार चुकी है.

DC vs GG Today Match WPL Today Fixtures
DC vs GG
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:36 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:03 AM IST

नई दिल्ली : WPL का 14वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली अगर आज गुजरात को हरा देती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली वो दूसरी टीम होगी. गुजरात अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में से एक में ही जीत दर्ज कर सकी है.

मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली ने अपने खेले गए पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है. दिल्ली को 9 मार्च को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से रौंदा था. कैपिटल्स ने दो बार रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी है. इसके अलावा 11 मार्च को खेले गए मुकाबले में मेग के टीम ने जायंट्स को 10 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स का एक मुकाबला यूपी वॉरियर्ज से भी हुआ है जिसमें उसने 42 रनों से जीत दर्ज की थी.

मुंबई इंडियंस अंकतालिका में 10 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स 8 प्वाइंट्स के साथ है. चार प्वाइंट्स के साथ यूपी वॉरियर्ज तीसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. गुजरात जायंट्स के भी 2 प्वाइंट्स हैं और आखिरी पायदान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम :
1 मेग लैनिंग (कप्तान), 2 शैफाली वर्मा, 3 एलिस कैपेसी, 4 जेमिमा रोड्रिग्स, 5 मरिज़ैन कैप। 6 जेस जोनासेन, 7 तान्या भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 8 राधा यादव, 9 शिखा पांडे, 10 अरुंधति रेड्डी/मिन्नू मणि, 11 तारा नॉरिस.

गुजरात जायंट्स की संभावित टीम :
1 सोफिया डंकले 2 एस मेघना/अश्वनी कुमारी, 3 हरलीन देओल, 4 एशले गार्डनर, 5 लौरा वोल्वार्ड्ट/एनाबेल सदरलैंड, 6 डी हेमलता, 7 स्नेह राणा (कप्तान), 8 सुषमा वर्मा, 9 किम गर्थ/जॉर्जिया वेयरहम, 10 तनुजा कंवर, 11 मानसी जोशी/हर्ले गाला.

इसे भी पढ़ें- UPW VS RCB : महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली : WPL का 14वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली अगर आज गुजरात को हरा देती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली वो दूसरी टीम होगी. गुजरात अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में से एक में ही जीत दर्ज कर सकी है.

मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली ने अपने खेले गए पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है. दिल्ली को 9 मार्च को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से रौंदा था. कैपिटल्स ने दो बार रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी है. इसके अलावा 11 मार्च को खेले गए मुकाबले में मेग के टीम ने जायंट्स को 10 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स का एक मुकाबला यूपी वॉरियर्ज से भी हुआ है जिसमें उसने 42 रनों से जीत दर्ज की थी.

मुंबई इंडियंस अंकतालिका में 10 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स 8 प्वाइंट्स के साथ है. चार प्वाइंट्स के साथ यूपी वॉरियर्ज तीसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. गुजरात जायंट्स के भी 2 प्वाइंट्स हैं और आखिरी पायदान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम :
1 मेग लैनिंग (कप्तान), 2 शैफाली वर्मा, 3 एलिस कैपेसी, 4 जेमिमा रोड्रिग्स, 5 मरिज़ैन कैप। 6 जेस जोनासेन, 7 तान्या भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 8 राधा यादव, 9 शिखा पांडे, 10 अरुंधति रेड्डी/मिन्नू मणि, 11 तारा नॉरिस.

गुजरात जायंट्स की संभावित टीम :
1 सोफिया डंकले 2 एस मेघना/अश्वनी कुमारी, 3 हरलीन देओल, 4 एशले गार्डनर, 5 लौरा वोल्वार्ड्ट/एनाबेल सदरलैंड, 6 डी हेमलता, 7 स्नेह राणा (कप्तान), 8 सुषमा वर्मा, 9 किम गर्थ/जॉर्जिया वेयरहम, 10 तनुजा कंवर, 11 मानसी जोशी/हर्ले गाला.

इसे भी पढ़ें- UPW VS RCB : महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया

Last Updated : Mar 16, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.