दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कहना है कि टीम के पास आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है. दिल्ली ने टूर्नामेंट के पहले चरण में आठ में से छह मुकाबले जीते हैं और वह 12 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर है.
रबाडा ने कहा, "मेरे ख्याल से खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि पहले चरण के बाद इन्होंने कुछ क्रिकेट खेला है. यह टीम के लिए सकारात्मक बात है. टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरूआत तालिका में शीर्ष पर रहने से करना अच्छा है. हालांकि, हमें अभी और भी काम करने है. हमारे पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और फाइनल में जाने का अच्छा मौका है."
ये भी पढ़ें- रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया
उन्होंने कहा, "दिल्ली के वातावरण में मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं विदेशी खिलाड़ी हूं. हम सभी एक दूसरे को जानते हैं. आईपीएल में नहीं खेलने के दौरान भी हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. मैं श्रेयस अय्यर से भी जुड़ा रहा और खिलाड़ियों के जन्मदिन पर भी हम उन्हें बधाई देते हैं."
अय्यर की वापसी पर रबाडा ने कहा, "अय्यर का वापस आना सुखद है. टीम के संतुलन के लिए वह अच्छे हैं. मुझे यकीन है कि वह खेलने के लिए तत्पर होंगे."