बर्मिंघम: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले की शुरुआत पहले भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से होनी थी, लेकिन एक दिन पहले इस मैच के समय में बदलाव कर इसे दोपहर 3.30 बजे से करवाया जा रहा है.
-
#TeamIndia have won the toss and we will bat first in the semi-final match against England.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/9DdlO6jFkW #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/9yiCs2WkNX
">#TeamIndia have won the toss and we will bat first in the semi-final match against England.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
Live - https://t.co/9DdlO6jFkW #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/9yiCs2WkNX#TeamIndia have won the toss and we will bat first in the semi-final match against England.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
Live - https://t.co/9DdlO6jFkW #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/9yiCs2WkNX
भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा था. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पहला मैच करीबी मोड़ पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. लेकिन पाकिस्तान और बारबाडोस के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और अंतिम-4 में जगह बनाई. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रही थी. भारत ने पाकिस्तान और बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नताली साइवर (सी), एमी जोन्स (डब्ल्यू), मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन, ब्रायोनी स्मिथ, फ्रेया डेविस और केट पार.
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल और राजेश्वरी गायकवाड़.