बर्मिंघम: भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना (61 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की क्रिकेट स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 164 रन बनाए. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिये मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 44 रन का अहम योगदान दिया. इंग्लैंड की फ्रेया केंप दो विकेट झटकने में सफल रही जबकि कैथरीन ब्रंट और नैट स्किवर ने एक एक विकेट प्राप्त किया.
भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच राष्ट्रमंडल खेल 2022 में एजबेस्टन में पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया है. स्मृति की 61 रनों की पारी के अलावा, आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से, जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके लगाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे.
-
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
61(32) from @mandhana_smriti & 44*(31) from @JemiRodrigues guide #TeamIndia to a total of 164/5 on the board.
Over to our bowlers now 🫡
Scorecard - https://t.co/ex8lGZQVs1 #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/PWqc3alOdn
">Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
61(32) from @mandhana_smriti & 44*(31) from @JemiRodrigues guide #TeamIndia to a total of 164/5 on the board.
Over to our bowlers now 🫡
Scorecard - https://t.co/ex8lGZQVs1 #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/PWqc3alOdnInnings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
61(32) from @mandhana_smriti & 44*(31) from @JemiRodrigues guide #TeamIndia to a total of 164/5 on the board.
Over to our bowlers now 🫡
Scorecard - https://t.co/ex8lGZQVs1 #INDvENG #B2022 pic.twitter.com/PWqc3alOdn
इंग्लैंड की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज फ्रेया केम्प ने 22 रन देकर 2 विकेट झटके। कैथरीन ब्रंट और कप्तान नट साइवर ने एक-एक विकेट लिया. संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में भारत 164-5 (स्मृति मंधाना 61, जेमिमा रोड्रिग्स 44 नाबाद, फ्रेया केम्प 2-23, नेट साइवर 1-26).