ETV Bharat / sports

चेन्नई को जडेजा के आसपास अपनी टीम बनानी चाहिए: माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक मीडिया हाउस से कहा, "आप कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी दो से तीन साल और खेलेंगे, लेकिन ईमानदारी से बताएं, वो उसके बाद क्या बहुत अच्छा खेलेंगे? इसलिए आपको यह देखना होगा कि आप किसके आसपास टीम बना सकते हैं."

CSK should build their team around Ravindra Jadeja: Vaughan
CSK should build their team around Ravindra Jadeja: Vaughan
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:51 PM IST

मुंबई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आलराउंड योग्यता को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को रविंद्र जडेजा के आसपास अपनी टीम बनानी चाहिए.

वॉन ने एक मीडिया हाउस से कहा, "आप कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी दो से तीन साल और खेलेंगे, लेकिन ईमानदारी से बताएं, वो उसके बाद क्या बहुत अच्छा खेलेंगे? इसलिए आपको यह देखना होगा कि आप किसके आसपास टीम बना सकते हैं. रविंद्र जडेजा इस तरह के क्रिकेटर हैं, जिनके साथ मैं टीम बनाना चाहूंगा. मुझे लगता है कि वो गेंद के साथ मैदान में अच्छा है, हाथ में बल्ले के साथ उसकी मानसिकता बहुत अच्छी है."

जडेजा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने दो विकेट चटकाने के अलावा चार कैच भी पकड़े.

CSK should build their team around Ravindra Jadeja: Vaughan
चेन्नई की टीम

लीड्स से ड्रॉ खेलकर लिवरपूल ने शीर्ष चार में जगह बनाने का मौका गंवाया

उन्होंने कहा, "मेरे लिए जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप कह सकते हैं कि 'आप नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम आपके साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और हम आपको महत्वपूर्ण क्षेत्ररक्षण की स्थिति में लाएंगे. वो इसके लिए तैयार है. मुझे लगता है कि वो एक अच्छा क्रिकेटर है."

चेन्नई ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया.

चेन्नई की तीन मैचों की यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में छठे नंबर पर है.

मुंबई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आलराउंड योग्यता को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को रविंद्र जडेजा के आसपास अपनी टीम बनानी चाहिए.

वॉन ने एक मीडिया हाउस से कहा, "आप कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी दो से तीन साल और खेलेंगे, लेकिन ईमानदारी से बताएं, वो उसके बाद क्या बहुत अच्छा खेलेंगे? इसलिए आपको यह देखना होगा कि आप किसके आसपास टीम बना सकते हैं. रविंद्र जडेजा इस तरह के क्रिकेटर हैं, जिनके साथ मैं टीम बनाना चाहूंगा. मुझे लगता है कि वो गेंद के साथ मैदान में अच्छा है, हाथ में बल्ले के साथ उसकी मानसिकता बहुत अच्छी है."

जडेजा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने दो विकेट चटकाने के अलावा चार कैच भी पकड़े.

CSK should build their team around Ravindra Jadeja: Vaughan
चेन्नई की टीम

लीड्स से ड्रॉ खेलकर लिवरपूल ने शीर्ष चार में जगह बनाने का मौका गंवाया

उन्होंने कहा, "मेरे लिए जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप कह सकते हैं कि 'आप नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम आपके साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और हम आपको महत्वपूर्ण क्षेत्ररक्षण की स्थिति में लाएंगे. वो इसके लिए तैयार है. मुझे लगता है कि वो एक अच्छा क्रिकेटर है."

चेन्नई ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया.

चेन्नई की तीन मैचों की यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में छठे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.