नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जामनगर के लोगों से उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को वोट देने की अपील की. रिवाबा जडेजा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जामनगर (उत्तर) सीट से उतारा है. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा अब राजनीति में एक्टिव हो गई है. जामनगर से वह चुनाव लड़ेंगी. आपको बता दें कि रिवाबा गुजरात के राजकोट में ही जन्मी थी. यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी की. 17 अप्रैल 2016 में रिवाबा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की थी. इस जोड़े की एक बेटी है, जिसका नाम निधयाना है.
जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट कर जामनगर के लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से उनकी पत्नी को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा, गुजरात चुनाव एक टी 20 मैच की तरह है. मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी शुरुआत कर रही है. कल वह अपना नामांकन दाखिल करेगी. मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं.
-
જામનગર ના મારા તમામ મિત્રો ને મારુ દીલ થી આમંત્રણ છે. જય માતાજી🙏🏻 pic.twitter.com/olZxvYVr3t
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">જામનગર ના મારા તમામ મિત્રો ને મારુ દીલ થી આમંત્રણ છે. જય માતાજી🙏🏻 pic.twitter.com/olZxvYVr3t
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 13, 2022જામનગર ના મારા તમામ મિત્રો ને મારુ દીલ થી આમંત્રણ છે. જય માતાજી🙏🏻 pic.twitter.com/olZxvYVr3t
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 13, 2022
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा राजनीति में हैं और वो भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ी हुई हैं. 2019 में उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की थी. इससे पहले वो करणी सेना की महिला विंग की प्रमुख भी रह चुकी हैं. रिवाबा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड मेडिकल साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. 1990 में जन्मी रिवाबा के पिता गुजरात के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं.
यह भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा की पत्नी को मिला टिकट, गुजरात में लड़ेंगी चुनाव