बेंगलुरु: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके क्रिकेटर केसी करियप्पा का नाम एक पुलिस केस में सामने आया है. दरअसल क्रिकेटर ने बगलागुंटे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके आरोपों के अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड उनका मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रही है. केसी करियप्पा पर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी आरटी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. ये दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.
केसी ने गर्लफ्रेंड पर लगाए धमकी देने के आरोप
केसी करियप्पा ने शिकायत करते हुए जो विवरण दिया है वो इस प्रकरा है. उन्होंने शितकाय में लिखा है कि, 'मैं मेरी गर्लफ्रेंड करियप्पा से डेढ़ साल पहले मिला था. हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. वह शराबी है और जब भी मुझसे मिलने आती थी तब नशीली दवाईं भी लेती थी. एक साल पहले हमारा ब्रेकअप हो गया. मुझे यह कहकर प्रताड़ित करती थी कि मैं तुम्हारी क्रिकेट लाइफ खत्म कर दूंगी. मैं इंटरनेट पर तुम्हारे खिलाफ लिखूंगा. मैं तुम्हारा नाम लिखकर मर जाऊंगा. इसके बाद उसने 22 दिसंबर को उसने रामय्या लेआउट, बगलगुंटे स्थित मेरे घर में घुसकर मेरे माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकी दी. मेरे बहुत समझाने के बाद भी जब उसने कई बार मेरी बात नहीं मानी. तो मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है'.
गर्लफ्रेंड ने केसी पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड ने भी शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत का विवरण कुछ इस प्रकार है. उन्होंने कहा कि, 'करियप्पा और मेरी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. हम दोनों एक ही समुदाय से हैं. रिश्ते के दौरान, हमने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए और मैं गर्भवती हो गई. केसी ने मुझे विश्वास दिलाया कि हम शादी कर लेनी चाहिए और फिर उन्होंने धीरे-धीरे मुझसे 2 लाख रुपये ले लिए. बाद में उन्होंने कहा कि तुम पहले से ही तलाकशुदा हो. उसने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मेरा पैसा भी वापस नहीं दिया'.
इसके अलावा भी केसी की गर्लफ्रेंड ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इन दोनों ने अगल-अगल थानों में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. केसी करिअप्पा फिलहाल मिजोरम टीम के लिए खेल रहे हैं.