अलवर. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव अलवर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्रामीण हों या शहरी, युवाओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. धूप में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है. आज के युवा मेहनत करने से बचते हैं.
उन्होंने कहा, युवा मुझ जैसा बनने की नहीं बल्कि युवाओं को खुद की एक अलग पहचान बनानी चाहिए. पहचान ऐसी होनी चाहिए कि लोग और दुनिया उनको याद रखे. लोग उनको आदर्श समझें. देश को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने के सवाल पर कपिल देव ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी ईमानदारी से खेल खेला था. भारत को वर्ल्ड कप मिला. यह देश के लिए अच्छी खबर थी. आगे भी खिलाड़ी खेलते रहे और आज भी खिलाड़ी देश के लिए हमेशा जी जान लगाकर खेलते हैं. खिलाड़ी की हमेशा मंशा होती है कि वो अपने देश के लिए कुछ करे. कुछ मेडल जीते. क्योंकि जब वो मेडल जीतता है, तो देश के साथ खिलाड़ी का भी नाम रोशन होता है.
उन्होंने कहा, खेल में बहुत स्कोप है. युवाओं को खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए. मेहनत करनी चाहिए. ग्राउंड में मेहनत करो व पसीना निकालो. उनका रंग निखरेगा व सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में सभी पल यादगार होते हैं. वो कोई एक पल के भरोसे जीवन में सफलता नहीं पाता है. देश के युवाओं को उन्होंने कहा कि फोटो लेने से कुछ नहीं होगा. जब तक जीवन में कोई प्रण लेकर मेहनत नहीं की जाएगी, युवाओं को सफलता नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Shane Warne Memorial: विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने एमसीजी में महान स्पिनर को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चोटिल मार्श पाकिस्तान सीरीज से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे