अहमदाबाद : राज्य के माल और सेवा कर (एसजीएसटी) विभाग के 34 वर्षीय वरिष्ठ क्लर्क वसंत राठौड़ का शनिवार को क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राठौड़ अहमदाबाद के भदज में डेंटल कॉलेज में क्रिकेट खेल रहे थे. खेलते समय उनको हार्ट अटैक आया था. सूत्रों के अनुसार, गुजरात में 10 दिन से भी कम समय में यह तीसरी ऐसी घटना है.
एसजीएसटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मैच के दौरान राठौड़ की टीम क्षेत्ररक्षण कर रहे थी. जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तो ठीक थे. राठौड़ को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े. उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया. राठौड़ को उसी डेंटल कॉलेज में दाखिल करवाया गया जहां मैच हो रहा था.
धीरे-धीरे उनका ऑक्सीजन लेवल कम होता गया. नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सोला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर जब इलाज कर रहे थे तो क्रिकेटर की मौत ( Cricketer dies ) हो गई. राठौड़ वस्त्रापुर के रहने वाले थे. वो अहमदाबाद में एसजीएसटी मुख्यालय में कार्यरत थे. दो अलग-अलग घटनाओं में सप्ताह पहले राजकोट के 27 साल के प्रशांत भारोलिया और सूरत के 31 साल जिग्नेश चौहान की भी दिल का दौरा ( Heart attack ) पड़ने से मौत हुई थी.
इस भी पढ़ें- IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बड़ा बयान, कहा- रहाणे से बातचीत से मिली स्पिनरों को खेलने की मदद
दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के दौरान सीने में दर्द हुआ था. जब उनका इलाज चल रहा था तो उनकी मौत हो गई. कार्डियोलॉजिस्ट कहते हैं कि युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया, ' हार्ट अटैक का कारण रेगुलर स्मोकिंग, हाइपरटेंशन और डायबिटीज है. लाइफ स्टाइल सही नहीं होने के कारण भी ये मामले बढ़े रहे हैं.'