ETV Bharat / sports

World Cup 2023 SA vs ENG : वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की एक और शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से रौंदा - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड

south africa vs england
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:25 PM IST

21:08 October 21

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 299 रनों से रौंदा, क्लासेन और इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

इस मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों 299 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और 22 ओवर में मात्र 170 रनों पर ऑल आउट हो गए. इसके साथ इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 60 रन, एडेन मार्कराम ने 42 रन, हेनरिक क्लासेन ने 109 और मार्को जानसन ने 75 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 3 और आदिल राशिद के साथ गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गस एटकिंसन ने 35 और मार्क वुड ने 43 रन बनाए.गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 और लुंगी एनगिडी व मार्को जानसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.

20:32 October 21

SA vs ENG Live Updates : साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर 229 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 400 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 22 ओवर में मात्र 170 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

20:05 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड ने खोया आठवां विकेट

इंग्लैंड को डेविड विली के रूप में आठवां झटका लगा है. विली 12 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट हुए.

19:59 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

इंग्लैंड को आदिल राशिद के रूप में सातवां झटका लगा है. राशिद 10 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकर बने

19:55 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड ने 15 ओवर में बनाए 84 रन

साउथ अफ्रीका के मिले 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करे हुए इंग्लैंड की टीम ने 15 ओवर के खत्म होने के बाद 6 विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं.

19:36 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड का गिरा पांचवा विकेट

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 15 रनों के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया है.

19:21 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड के लिए विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर कगीसो रबाडा का शिकार बने हैं.

19:06 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को 6 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया है. इंग्लैंड 5 ओवर में 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है.

18:58 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

इंग्लैंड को दूसरा झटका जो रूट के रूप में लगा है. वो 6 गेंदों में 2 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के शिकार बने.

18:48 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा पहला झटका

जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. वो 10 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बन गए हैं.

18:36 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड की पारी हुई शुरू, पहले ओवर में बने 4 रन

साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर आई है. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. जबिक साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी पहला ओवर डालने आए हैं. इंग्लैंड ने पहले ओवर में 4 रन बनाए हैं.

18:03 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका में हेनरिक क्लासेन के शतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 400 का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों की शतकीय पारी खेली है. क्लासेन के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन, रासी वैन डेर डुसे ने 60 रन, एडेन मार्कराम ने 42 रन और मार्को जानसन ने नाबाद 75 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका को हराने के लिए अब 400 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने सबसे ज्यादा 3 और आदिल राशिद व गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

18:01 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : हेनरिक क्लासेन ने लगाया तूफानी शतक

  • 🇿🇦A spirited effort from the Proteas to get a total of 399/7. Heinrich Klaasen with a brilliant display 109 runs 🏏

    🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿England will need 400 to win #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/2OsM7qz0gP

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया है. उन्होंने 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों की पारी खेली है.

17:37 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : 45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने बनाए 322 रन

इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं. इस समय साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन 89 रन और मार्को जानसन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:01 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने खोया पांचवा विकेट

साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा है. वो 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

16:40 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : 35 ओवर के बाद साउथ अफ्रीक ने बनाए 233 रन

साउथ अफ्रीका की टीम ने 35 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर एडेन मार्कराम 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जबकि हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:56 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने खोया तीसरा विकेट

रीजा हेंड्रिक्स के रूप में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. वो 85 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

15:34 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने गंवाया दूसरा विकेट

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका रासी वैन डेर डुसे के रूप में लगा है. उन्हें लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 60 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

15:23 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसे ने जड़े अर्धशतक

साउथ अफ्रीकी की ओर से खलते हुए रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसे ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए हैं. रीजा हेंड्रिक्स ने 48 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन पूरे किए तो वहीं रासी वैन डेर डुसे ने 49 गेंदों में 7 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं.

14:44 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाए 50 रन

इंग्लैंड की दमदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. इस समय साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स 16 रन पर और रासी वैन डेर डुसे 27 रन पर खेल रहे हैं.

14:15 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : द. अफ्रीका का बड़ा विकेट गिरा, डी कॉक दूसरी गेंद पर आउट

द. अफ्रीका को डी डॉक के रुप में पहला बड़ा झटका लगा है. टॉपली ने उन्हें बटलर के हाथो कैच कराकर आउट कराया

14:13 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला शुरु, डी कॉक और हेंड्रिक्स बल्लेबाजी करने उतरे

डी कॉक और आर हेंड्रिक्स क्रीज उतर चुके हैं. डी कॉक स्ट्राइक पर हैं. टॉपले गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करेंगे

13:43 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : द. अफ्रीका की प्लेइंग 11

  • 🪙TOSS

    🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 England have won the toss and will bowl first

    Captain Temba Bavuma has been ruled out of match due to illness. Aiden Markram will captain the side in his absence

    Back the boys 🇿🇦 #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/tLIzpNNpwS

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

13:42 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले

13:40 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड ने जीता टॉस किया फील्डिंग का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, यह विश्व कप का 20वां मुकाबला है.

12:34 October 21

SA vs ENG Live : उलटफेर का शिकार इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, दोपहर 2.00 बजे शुरु होगा मैच

मुंबई : इस मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों 299 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और 22 ओवर में मात्र 170 रनों पर ऑल आउट हो गए. इसके साथ इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 60 रन, एडेन मार्कराम ने 42 रन, हेनरिक क्लासेन ने 109 और मार्को जानसन ने 75 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 3 और आदिल राशिद के साथ गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गस एटकिंसन ने 35 और मार्क वुड ने 43 रन बनाए.गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 और लुंगी एनगिडी व मार्को जानसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.

विश्व कप 2023 में अंकतालिका में ऊपर बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर तो वहीं, इंग्लैंड छठे नंबर पर है. दोनो टीमों का वनडे में अब तक 69 बार मुकाबला हुआ है उन मैचों में से इंग्लैंड ने 30 और साउथ अफ्रीका ने 33 मैच जीते हैं, जिसमें 5 मैच रद्द हुए है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. दोनो टीमें आज जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 बजे खेलने उतरेगी. तो, उनका लक्ष्य मैच जीतकर पिछली हार को भुलाने का होगा.

21:08 October 21

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 299 रनों से रौंदा, क्लासेन और इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

इस मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों 299 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और 22 ओवर में मात्र 170 रनों पर ऑल आउट हो गए. इसके साथ इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 60 रन, एडेन मार्कराम ने 42 रन, हेनरिक क्लासेन ने 109 और मार्को जानसन ने 75 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 3 और आदिल राशिद के साथ गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गस एटकिंसन ने 35 और मार्क वुड ने 43 रन बनाए.गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 और लुंगी एनगिडी व मार्को जानसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.

20:32 October 21

SA vs ENG Live Updates : साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर 229 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 400 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 22 ओवर में मात्र 170 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

20:05 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड ने खोया आठवां विकेट

इंग्लैंड को डेविड विली के रूप में आठवां झटका लगा है. विली 12 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट हुए.

19:59 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

इंग्लैंड को आदिल राशिद के रूप में सातवां झटका लगा है. राशिद 10 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकर बने

19:55 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड ने 15 ओवर में बनाए 84 रन

साउथ अफ्रीका के मिले 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करे हुए इंग्लैंड की टीम ने 15 ओवर के खत्म होने के बाद 6 विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं.

19:36 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड का गिरा पांचवा विकेट

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 15 रनों के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया है.

19:21 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड के लिए विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर कगीसो रबाडा का शिकार बने हैं.

19:06 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को 6 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया है. इंग्लैंड 5 ओवर में 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है.

18:58 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

इंग्लैंड को दूसरा झटका जो रूट के रूप में लगा है. वो 6 गेंदों में 2 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के शिकार बने.

18:48 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड को लगा पहला झटका

जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. वो 10 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बन गए हैं.

18:36 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड की पारी हुई शुरू, पहले ओवर में बने 4 रन

साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर आई है. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. जबिक साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी पहला ओवर डालने आए हैं. इंग्लैंड ने पहले ओवर में 4 रन बनाए हैं.

18:03 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका में हेनरिक क्लासेन के शतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 400 का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों की शतकीय पारी खेली है. क्लासेन के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन, रासी वैन डेर डुसे ने 60 रन, एडेन मार्कराम ने 42 रन और मार्को जानसन ने नाबाद 75 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका को हराने के लिए अब 400 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने सबसे ज्यादा 3 और आदिल राशिद व गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

18:01 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : हेनरिक क्लासेन ने लगाया तूफानी शतक

  • 🇿🇦A spirited effort from the Proteas to get a total of 399/7. Heinrich Klaasen with a brilliant display 109 runs 🏏

    🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿England will need 400 to win #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/2OsM7qz0gP

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया है. उन्होंने 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों की पारी खेली है.

17:37 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : 45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने बनाए 322 रन

इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं. इस समय साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन 89 रन और मार्को जानसन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:01 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने खोया पांचवा विकेट

साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा है. वो 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

16:40 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : 35 ओवर के बाद साउथ अफ्रीक ने बनाए 233 रन

साउथ अफ्रीका की टीम ने 35 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर एडेन मार्कराम 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जबकि हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:56 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने खोया तीसरा विकेट

रीजा हेंड्रिक्स के रूप में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. वो 85 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

15:34 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने गंवाया दूसरा विकेट

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका रासी वैन डेर डुसे के रूप में लगा है. उन्हें लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 60 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

15:23 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसे ने जड़े अर्धशतक

साउथ अफ्रीकी की ओर से खलते हुए रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसे ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए हैं. रीजा हेंड्रिक्स ने 48 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन पूरे किए तो वहीं रासी वैन डेर डुसे ने 49 गेंदों में 7 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं.

14:44 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाए 50 रन

इंग्लैंड की दमदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. इस समय साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स 16 रन पर और रासी वैन डेर डुसे 27 रन पर खेल रहे हैं.

14:15 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : द. अफ्रीका का बड़ा विकेट गिरा, डी कॉक दूसरी गेंद पर आउट

द. अफ्रीका को डी डॉक के रुप में पहला बड़ा झटका लगा है. टॉपली ने उन्हें बटलर के हाथो कैच कराकर आउट कराया

14:13 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला शुरु, डी कॉक और हेंड्रिक्स बल्लेबाजी करने उतरे

डी कॉक और आर हेंड्रिक्स क्रीज उतर चुके हैं. डी कॉक स्ट्राइक पर हैं. टॉपले गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करेंगे

13:43 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : द. अफ्रीका की प्लेइंग 11

  • 🪙TOSS

    🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 England have won the toss and will bowl first

    Captain Temba Bavuma has been ruled out of match due to illness. Aiden Markram will captain the side in his absence

    Back the boys 🇿🇦 #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/tLIzpNNpwS

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

13:42 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले

13:40 October 21

SA vs ENG 20th Match Live : इंग्लैंड ने जीता टॉस किया फील्डिंग का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, यह विश्व कप का 20वां मुकाबला है.

12:34 October 21

SA vs ENG Live : उलटफेर का शिकार इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, दोपहर 2.00 बजे शुरु होगा मैच

मुंबई : इस मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों 299 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और 22 ओवर में मात्र 170 रनों पर ऑल आउट हो गए. इसके साथ इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 60 रन, एडेन मार्कराम ने 42 रन, हेनरिक क्लासेन ने 109 और मार्को जानसन ने 75 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 3 और आदिल राशिद के साथ गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गस एटकिंसन ने 35 और मार्क वुड ने 43 रन बनाए.गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 और लुंगी एनगिडी व मार्को जानसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.

विश्व कप 2023 में अंकतालिका में ऊपर बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर तो वहीं, इंग्लैंड छठे नंबर पर है. दोनो टीमों का वनडे में अब तक 69 बार मुकाबला हुआ है उन मैचों में से इंग्लैंड ने 30 और साउथ अफ्रीका ने 33 मैच जीते हैं, जिसमें 5 मैच रद्द हुए है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. दोनो टीमें आज जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 बजे खेलने उतरेगी. तो, उनका लक्ष्य मैच जीतकर पिछली हार को भुलाने का होगा.

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.