नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम पहले दो मुकाबले जीतने के बाद लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है. पाकिस्तानी टीम की उस समय ज्यादा फजीहत हो गई जब वह अफगानिस्तान से हार गई. अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सोशल मीडिया पर भड़क उठे. बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.
-
Shane Bond picks Scott Edwards over Babar Azam as a better captain. (Espncricinfo). pic.twitter.com/uVrULZDch6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shane Bond picks Scott Edwards over Babar Azam as a better captain. (Espncricinfo). pic.twitter.com/uVrULZDch6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023Shane Bond picks Scott Edwards over Babar Azam as a better captain. (Espncricinfo). pic.twitter.com/uVrULZDch6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने पाकिस्तानी फैंस के जले पर नमक छिड़क दिया है. शेन बॉन्ड ने हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर एक रैपिड-फायर गेम में हिस्सा लिया. उनको दो विकल्प दिए गए और उसे उनमें से एक चुनना था. सबसे पहले, उन्हें बाबर और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बीच चयन करने के लिए कहा गया. बॉन्ड ने दोनों ऑप्शन में से नीदरलैंड के कप्तान को चुना.
और जब उनसे बटलर और रोहित शर्मा के बीच चयन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने भारत के कप्तान को चुना. रोहित और तेम्बा बावुमा के बीच किसी एक को चुनने पर उन्होंने रोहित शर्मा को ही चुना. उसके बाद, उन्हें रोहित और उनके हमवतन टॉम लैथम में से किसी एक को चुनना था तो उन्होंने बाद वाले ऑप्शन टॉम लैथम को चुना. अंत में, उनसे लैथम और विलियमसन के बीच चयन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने एक स्मार्ट जवाब देते हुए कहा कि विलियमसन नहीं खेल रहे हैं, तो टॉम लैथम.
बता दें कि, शेन बॉन्ड ने हाल ही में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ 9 साल का अपना लंबा जुड़ाव खत्म कर दिया और आईपीएल के अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए. राजस्थान के लिए वो सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच की दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे.