पटना : क्रिकेट विश्व कप 2023 कल 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. गुरुवार को पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस विश्व कप में भारतीय टीम में विश्व कप 2023 के लिए ईशान किशन को शामिल किया गया है. बता दें, ईशान किशन का संबंध बिहार से है. लेकिन, घरेलू सर्किट में वे झारखंड के लिए खेलते हैं. पूरे देश के साथ-साथ बिहार के लोग भी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं. विश्व कप से पहले ईटीवी भारत के बृज पांडे ने ईशान के माता-पिता से खास बात की.
पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी क्रिकेट विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बार का वर्ल्ड कप बिहार के लिए खास है. क्योंकि इस बार बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
पिता बोले, हर परिस्थिति में अच्छा खेल सकते हैं
ईशान किशन अपने माता-पिता, भाई और भाभी के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार ईशान किशन न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, बल्कि भारत 19 नवंबर को विश्व कप ट्रॉफी भी उठाएगा. जब ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे से पूछा गया कि ईशान को कहां बल्लेबाजी करनी चाहिए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ईशान किशन में बहुत प्रतिभा है वह खुद को किसी भी स्थिति में समायोजित कर अच्छा खेल सकते हैं.
उनके पिता प्रणव पांडे ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मध्य क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया और केएल राहुल के साथ अच्छी साझेदारी भी की. उस मैच में मध्य क्रम में ईशान का प्रदर्शन अच्छा था. चाहे वह सलामी बल्लेबाज के रूप में हो या मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में, हर कोई जानता है, वह किसी भी स्थिति में अच्छा खेल सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में भी, ईशान किशन ने मध्य क्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है.
दोहरे शतक पर भी बोले प्रणव
यह पूछे जाने पर कि ईशान किशन अपना दूसरा दोहरा शतक कब बनाएंगे इस पर प्रवीण पांडे ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें कितना मौका मिलता है और वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. यह सब स्थिति के अनुसार होता है अगर ईशान मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, कितने ओवर खत्म हो चुके हैं और कितने ओवर बचे हैं, ये सभी चीजें देखनी होंगी, उसके बाद ही बल्लेबाज को पता चलता है कि उसको क्या करना है क्या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि स्कोर बड़ा है या छोटा सब कुछ स्थिति पर निर्भर करता है.
प्लेइंग इलेवन पर पिता ने की खुलकर बात
ईशान के पिता ने आगे कहा कि फिलहाल वह 'ड्रीम 11' की भविष्यवाणी नहीं कर सकते. सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और फॉर्म में हैं अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, जिसे भी मौका मिले उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.
ईशान किशन की तुलना पर दिया बयान
ईशान किशन और केएल राहुल के बीच तुलना के बारे में पूछे जाने पर प्रवीण पांडे ने कहा कि तुलना हमेशा होती रही है. 'कभी-कभी सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की तुलना की जाती थी. कभी-कभी ईशान किशन और केएल राहुल की तुलना की जाती है. कभी-कभी उनकी तुलना किसी और के साथ भी की जाती है. यह सब स्थिति पर निर्भर करता है. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान या केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना स्थिति पर निर्भर करता है.
ईशान के पिता को उम्मीद है कि भारतीय टीम हर-हाल में वर्ल्ड कप जीतेगी. उन्होंने कहा, "जिस तरह से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है, मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
मैं सिर्फ नौकरी के बारे में सोचता था
प्रणव पांडे ने कहा कि ईशान किशन काफी केयरिंग हैं और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. लेकिन एक पिता होने के नाते मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब वह खेलने आता है तो मुझे लगता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. मुझे कभी नहीं लगा था कि ईशान किशन इतना बड़ा क्रिकेटर बनेगा. पहले मैं सोचता था कि उसे ऐसा करना चाहिए. मेरे मन में बस यही ख्याल आता था कि ये रणजी ट्रॉफी खेलें, नौकरी पाए और जीवन में सेटल हो जाए.
बचपन का किस्सा सुनाया
उनके पिता उनसे जुड़े एक वाक्ये को याद करते हुए कहा कि जब ईशान किशन से स्कूल में क्रिकेट या पढ़ाई के बीच चयन करने को कहा गया, तो उन्होंने खेल को चुना क्योंकि वह स्कूल में समय बिताने के लिए उत्सुक नहीं थे. 'उनकी अटेंडेंस को लेकर काफी दिक्कतें थीं. ईशान किशन लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. तब वह अंडर-16 कैटेगरी में खेलते थे. ऐसे में ईशान किशन ने क्रिकेट चुना और मैंने उनका समर्थन किया. उन्होंने आगे कहा कि ईशान ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा दूसरे स्कूल से पूरी की.
वहीं, ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह का कहना है कि जब वह अपने बेटे को टीवी पर देखती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. खेल के दौरान जब पूछा गया कि जब ईशान ने दोहरा शतक बनाया था, तो क्या वह इसकी उम्मीद कर रही थीं, उन्होंने जवाब दिया कि मैं यही दुआ कर रही थी. उन्होंने कहा कि ईशान किशन उनके सामने अपने मन की बात खुलकर रखते हैं. मैं उनसे उसके खेल के अलावा हर चीज के बारे में बात करती हूं, मैं उसके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूं.
शादी पर क्या बोली ईशान की मां
सुचित्रा सिंह आगे कहती हैं कि इन दिनों वह अपने बेटे से बार-बार नहीं मिल पा रही क्योंकि वह टीम के साथ सफर में रहता है. जब वह लंबे समय तक मुंबई में रहता है, तो हम लोग उसके पास जाते हैं. इसके साथ-साथ ईशान की शादी के बारे में पूछे जाने पर उनकी मां ने कहा कि फिलहाल ईशान किशन को अपने क्रिकेट पर ध्यान देना है. उनकी मां ने कहा, शादी को लेकर अभी कोई जल्दी नहीं है. उसका जो भी लक्ष्य है, उसे उस पर ध्यान देना चाहिए. शादी जहां होनी होगी हो जाएगी.
सुचित्रा सिंह आगे कहती हैं कि आजकल समाज का दबाव है कि ईशान किशन को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए. 'लोग पूछते हैं कि हमें कैसी लड़की चाहिए, लेकिन हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है और हमें भगवान पर भरोसा है, जिसे भी मेरी बहू बनकर आना होगा वह आ जाएगी.