ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : एडन मार्करम ने ठोका विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक

Cricket world cup 2023 : 'विश्व कप 2023' के चौथे मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया और जीत हासिल की. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के आतिशी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने सबसे तेज शतक भी लगाया है.

एडन मार्करम
एडन मार्करम
author img

By IANS

Published : Oct 8, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली : शनिवार को खेले गए विश्व कप 2023 के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया है. अफ्रीका ने इस मैच में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकार एक रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने विश्व कप के इतिहास का नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड कप-2023 में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. इतना ही नहीं एडेन मार्करम ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया और टीम ने टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा टारगेट सेट किया.

एडेन मार्करम ने क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया. अपना शतक बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 49 गेंद का सहारा लिया है. उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी ने वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन ने बनाया था. एडन मार्करम ने 196 के स्ट्राइक रेट के साथ तीन छक्कों और 14 चौकों की मदद से 54 गेंद में 106 रन की पारी खेली.

Cricket world cup 2023
विश्व कप 2023

हालांकि, एडन मार्करम का मानना है कि साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में टूट सकता है. क्योंकि, बल्लेबाज इन दिनों काफी धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि अगर इस टूर्नामेंट के दौरान उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. मार्करम के सबसे तेज शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के सामने 428/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और विश्व कप में अब तक के सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले, 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 417/6 का स्कोर बनाया था. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर के बाद 326 रन पर आउट हो गई.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 SA vs SL Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से चटाई धूल, जानिए कौन रहा मैच का हीरो

नई दिल्ली : शनिवार को खेले गए विश्व कप 2023 के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया है. अफ्रीका ने इस मैच में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकार एक रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने विश्व कप के इतिहास का नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड कप-2023 में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. इतना ही नहीं एडेन मार्करम ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया और टीम ने टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा टारगेट सेट किया.

एडेन मार्करम ने क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया. अपना शतक बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 49 गेंद का सहारा लिया है. उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी ने वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन ने बनाया था. एडन मार्करम ने 196 के स्ट्राइक रेट के साथ तीन छक्कों और 14 चौकों की मदद से 54 गेंद में 106 रन की पारी खेली.

Cricket world cup 2023
विश्व कप 2023

हालांकि, एडन मार्करम का मानना है कि साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में टूट सकता है. क्योंकि, बल्लेबाज इन दिनों काफी धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि अगर इस टूर्नामेंट के दौरान उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. मार्करम के सबसे तेज शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के सामने 428/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और विश्व कप में अब तक के सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले, 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 417/6 का स्कोर बनाया था. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर के बाद 326 रन पर आउट हो गई.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 SA vs SL Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से चटाई धूल, जानिए कौन रहा मैच का हीरो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.