राजकोट: रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा यह हमारे लिए आनंद एवं गर्व के पल होंगे. रिवाबा ने कहा, 'जामनगर के लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि रवींद्र वर्ल्डकप की ट्रॉफी के साथ लौटें.'
क्रिकेट के प्रति जडेजा के प्रेम के बारे में रिवाबा ने कहा कि वह गेम के प्रति समर्पित रहते हैं, भले ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिले या न मिले. उन्होंने ये भी कहा, ' खेल की तरफ उनका समर्पण हमेशा बहुत ज्यादा होता है. मैं उनकी कमिट्मेंट के लिए उन्हें सलाम करती हूं. जब भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, वह अपना सौ फीसद देते हैं."
रिवाबा ने कहा, 'रवींद्र ने हमेशा अच्छे प्रदर्शन की कोशिश की है. वे हमेशा अपना अनुभव टीम को देने की कोशिश करते हैं. वे इसी सोच के साथ मैदान में उतरते हैं.'
आपको बता दें कि जडेजा को इस विश्वकप में जडेजा को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शामिल किया गया है.
पहले सेमीफाइनल में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट भी लिया था. जडेजा ने19वें ओवर में न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस का विकेट मिला था. निकलोस ने 28 रन बनाए थे.