ETV Bharat / sports

'धवन की जगह पंत को विश्व कप टीम में लाना चाहिए' - शिखर धवन

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केविन पीटरसन ने कहा कि भारत को विश्व कप टीम में ऋषभ पंत को लाना चाहिए.

शिखर धवन और ऋषभ पंत
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:26 PM IST

मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टवीट कर कहा है कि भारत को विश्व कप टीम में युवा ऋषभ पंत को लाना चाहिए.

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

पीटरसन ने टवीट कर लिखा, "शिखर विश्व कप से बाहर हो गए हैं. जल्दी से पंत को प्लेन में बैठाइए. लोकेश राहुल से सलामी बल्लेबाजी कराइए और पंत को नंबर-4 पर लेकर आइए."

सौजन्य: https://twitter.com/KP24/status/1138388183287074821
सौजन्य: https://twitter.com/KP24/status/1138388183287074821

धवन के अंगूठे में चोट हैं और इसी कारण उनके विश्व कप में खेलने पर संशय बना हुआ है. जहां एक तरफ चर्चाएं हैं कि धवन विश्व कप से बाहर हो गए हैं वहीं टीम प्रबंधन उनकी स्थिति को लेकर आश्वस्त नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धवन के फ्रेक्चर का पता सीटी स्कैन के जरिए चला है, लेकिन एक्स-रे में किसी भी तरह के फ्रेक्चर का जिक्र नहीं है. इसी कारण धवन आगे की जांच के लिए लीड्स रवाना हो चुके हैं. ऐसी खबरें है कि धवन के विकल्प का ऐलान करने से पहले टीम प्रबंधन धवन की चोट और उनकी वापसी के समय को लेकर आश्वस्त होना चाहता है.

शिखर धवन
शिखर धवन

नियमों के मुताबिक, अगर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान धवन की जगह किया जाता है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा.

भारतीय चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा है. धवन के स्थान पर टीम इनमें से किसी को भी चुन सकती है लेकिन पंत का नाम धवन के विकल्प के तौर पर सबसे आगे है. धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टवीट कर कहा है कि भारत को विश्व कप टीम में युवा ऋषभ पंत को लाना चाहिए.

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

पीटरसन ने टवीट कर लिखा, "शिखर विश्व कप से बाहर हो गए हैं. जल्दी से पंत को प्लेन में बैठाइए. लोकेश राहुल से सलामी बल्लेबाजी कराइए और पंत को नंबर-4 पर लेकर आइए."

सौजन्य: https://twitter.com/KP24/status/1138388183287074821
सौजन्य: https://twitter.com/KP24/status/1138388183287074821

धवन के अंगूठे में चोट हैं और इसी कारण उनके विश्व कप में खेलने पर संशय बना हुआ है. जहां एक तरफ चर्चाएं हैं कि धवन विश्व कप से बाहर हो गए हैं वहीं टीम प्रबंधन उनकी स्थिति को लेकर आश्वस्त नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धवन के फ्रेक्चर का पता सीटी स्कैन के जरिए चला है, लेकिन एक्स-रे में किसी भी तरह के फ्रेक्चर का जिक्र नहीं है. इसी कारण धवन आगे की जांच के लिए लीड्स रवाना हो चुके हैं. ऐसी खबरें है कि धवन के विकल्प का ऐलान करने से पहले टीम प्रबंधन धवन की चोट और उनकी वापसी के समय को लेकर आश्वस्त होना चाहता है.

शिखर धवन
शिखर धवन

नियमों के मुताबिक, अगर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान धवन की जगह किया जाता है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा.

भारतीय चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा है. धवन के स्थान पर टीम इनमें से किसी को भी चुन सकती है लेकिन पंत का नाम धवन के विकल्प के तौर पर सबसे आगे है. धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

Intro:Body:

मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टवीट कर कहा है कि भारत को विश्व कप टीम में युवा ऋषभ पंत को लाना चाहिए.



पीटरसन ने टवीट कर लिखा, "शिखर विश्व कप से बाहर हो गए हैं. जल्दी से पंत को प्लेन में बैठाइए. लोकेश राहुल से सलामी बल्लेबाजी कराइए और पंत को नंबर-4 पर लेकर आइए."



धवन के अंगूठे में चोट हैं और इसी कारण उनके विश्व कप में खेलने पर संशय बना हुआ है. जहां एक तरफ चर्चाएं हैं कि धवन विश्व कप से बाहर हो गए हैं वहीं टीम प्रबंधन उनकी स्थिति को लेकर आश्वस्त नहीं है. 



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धवन के फ्रेक्चर का पता सीटी स्कैन के जरिए चला है, लेकिन एक्स-रे में किसी भी तरह के फ्रेक्चर का जिक्र नहीं है. इसी कारण धवन आगे की जांच के लिए लीड्स रवाना हो चुके हैं. ऐसी खबरें है कि धवन के विकल्प का ऐलान करने से पहले टीम प्रबंधन धवन की चोट और उनकी वापसी के समय को लेकर आश्वस्त होना चाहता है.



नियमों के मुताबिक, अगर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान धवन की जगह किया जाता है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा.



भारतीय चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा है. धवन के स्थान पर टीम इनमें से किसी को भी चुन सकती है लेकिन पंत का नाम धवन के विकल्प के तौर पर सबसे आगे है. धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.