एजबेस्टन: एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी ने जारी किए अपने बयान में कहा है कि रॉय को आईसीसी कोड ऑफ कंडकट के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. ये अनुच्छेद एक अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरों के फैसले पर असंतोष दिखाने से संबंधित था. रॉय पर 30 प्रतिशत जुर्माने के साथ, 2 डिमेरिट प्वाइंट को डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में जोड़ा गया है.
ये घटना तब हुई जब इंग्लैंड गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 224 रनों का पीछा कर रहा था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर 27 सालों बाद फाइनल में जगह बनाई है. अब इंग्लैंड लॉडस के ऐतिहासिक मैदान में 14 जुलाई को न्यूजीलैंड से फाइनल में भिड़ेगा.