हैदराबाद: ICC T-20 World Cup 2021 में आज Afghanistan का सामना Pakistan से होगा. ये दोनों टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय हैं. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को मात दी, वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया है. ऐसे में अब जब आज ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किसी एक का विजयी रथ रुकना पक्का है.
इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें टी-20 विश्व कप में सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं. उस दरमियान पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज जब अफगानिस्तान मैदार पर उतरेगी तो उसके जहन में पुरानी हार का जख्म होगा और वह पाकिस्तान से इसका बदला लेना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: AFG vs PAK: आज Pakistan के खिलाफ Afghanistan की अग्नि परीक्षा
एक नजर...
- दोनों टीमें आज के मैच से पहले साल 2013 में आमने-सामने हुईं थीं, ये मैच 8 दिसंबर 2013 को शारजाह में खेला गया था.
- मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था.
- यह मैच उस समय दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज का एक मात्र टी-20 मैच था, जिसमें दोनों टीमों की चाह सिर्फ जीत थी.
मैच में हुआ क्या था?
- मोहम्मद नबी इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान थे, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
- अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही थी. मोहम्मद शहजाद और नवरोज मंगल क्रमशः दो और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
- बाद में असगर अफगान, नाजीबुल्ला जादरान और नबी ने टीम को संभाला.
- अफगान ने 15 रन बनाए, जादरान ने 38 रनों की पारी खेली और नबी ने भी 15 रन बनाए.
- आखिर में मिरवाइस अशरफ ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था.
- पाकिस्तान के लिए जुनैद खान ने तीन विकेट लिए थे.
- सोहेल तनवीर ने दो सफलताएं हासिल की थी.
- जुल्फिकार बाबर, बिलाबल भट्टी और शाहिद अफरीदी को एक-एक विकेट मिला था.
- पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए छह रन चाहिए थे.
- कप्तान मोहम्मद हफीज क्रिज पर थे तो यह आसान लग रहा था. हालांकि, जादरान ने कसी हुई गेंदबाज कर उतना आसान नहीं होने दिया.
- उन्होंने इस ओवर में कोई चौका नहीं जाने दिया, लेकिन एक्स्ट्रा रन देकर अपना काम खराब कर लिया था.
- ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को एक रन चाहिए थे और जादरान ने ये गेंद नो बॉल फेंक दी थी और पाकिस्तान इसी के साथ जीत हासिल करने में सफल रहा था.
- कप्तान हफीज 42 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा अहमद शहजाद ने 35 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा उमर अकमल ने 28 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए नबी, दौलत जादरान और समिउल्लाह शिनवारी ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: WI vs Ban: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, हारने वाली टीम पर संकट
पाकिस्तान से बेहतर है अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
यूएई में दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड शानदार है. पाकिस्तान का दूसरा घर है UAE. फिर भी वहां अफगानिस्तान का रिकॉर्ड उससे ज्यादा बेहतर है. पाकिस्तान ने 38 T-20 इंटरनेशनल में से 24 मैच जीते हैं. जबकि अफगानिस्तान ने 34 मैच में से 27 जीते हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs SL: डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
आखिरी बार जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान T-20 इंटरनेशनल में टकराए थे, तो उसमें मौजूदा टीम से मोहम्मद हफीज इकलौते ऐसे पाकिस्तानी थे, जो खेलते दिखे थे. वहीं अफगानिस्तान की मौजूदा टीम के 6 प्लेयर पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे.