ETV Bharat / sports

'मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं' -  विराट कोहली

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा है कि मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं.

विराट कोहली
विराट कोहली
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:37 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है. उनके खेल के चर्चे चारों ओर हैं और इस बात में कई दोराय भी नहीं है कि किसी भी परिस्थिति में वो लय में आ जाते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और एशिया के ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर अब्बास ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं.

जहीर ने कहा कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं. वहीं, कोहली को उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स का कंप्लीट पैकेज बताया. उन्होंने कहा कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से ज्यादा कंसिस्टेंट हैं, लगभग हर सीरीज में रन बनाते हैं. यहां तक कि डेविड वॉर्नर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

अब्बास ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि एक बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. इस लिहाज से विराट कोहली सभी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक निरंतर हैं.”

अब्बास ने आगे कहा, “विश्व क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाज के तौर पर स्थापित होने के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वैसे भी भारतीय टीम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलती है. शीर्ष खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहलीअधिकतर मैचों में हिस्सा लेते हैं. ये उनका काम है और आज वो इसी की बदौलत हैं इसलिए वो इससे बोर नहीं हो सकते.”

विराट कोहली
विराट कोहली

उन्होंने कहा कि वह कोई मशीन नहीं हैं. एक मशीन भी कई बार खराब काम कर सकती है. इस वक्त कोहली की टक्कर का कोई खिलाड़ी नहीं है.

यह भी पढ़ें- खाली स्टेडियमों में कोहली को खेलते हुए देखना दिलचस्प होगा : लायन

उन्होंने हमवतन बाबर आजम को बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि बाबर पाकिस्तान के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है. उनके खेल के चर्चे चारों ओर हैं और इस बात में कई दोराय भी नहीं है कि किसी भी परिस्थिति में वो लय में आ जाते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और एशिया के ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर अब्बास ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं.

जहीर ने कहा कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं. वहीं, कोहली को उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स का कंप्लीट पैकेज बताया. उन्होंने कहा कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से ज्यादा कंसिस्टेंट हैं, लगभग हर सीरीज में रन बनाते हैं. यहां तक कि डेविड वॉर्नर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

अब्बास ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि एक बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. इस लिहाज से विराट कोहली सभी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक निरंतर हैं.”

अब्बास ने आगे कहा, “विश्व क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाज के तौर पर स्थापित होने के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वैसे भी भारतीय टीम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलती है. शीर्ष खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहलीअधिकतर मैचों में हिस्सा लेते हैं. ये उनका काम है और आज वो इसी की बदौलत हैं इसलिए वो इससे बोर नहीं हो सकते.”

विराट कोहली
विराट कोहली

उन्होंने कहा कि वह कोई मशीन नहीं हैं. एक मशीन भी कई बार खराब काम कर सकती है. इस वक्त कोहली की टक्कर का कोई खिलाड़ी नहीं है.

यह भी पढ़ें- खाली स्टेडियमों में कोहली को खेलते हुए देखना दिलचस्प होगा : लायन

उन्होंने हमवतन बाबर आजम को बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि बाबर पाकिस्तान के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.