कैनबेरा : शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी-20 मैच युजवेंद्र चहल के लिए काफी शानदार रहा. वे कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर गेंदबाजी करने आए थे और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता.
यह भी पढ़ें- ISL 7 : सुनील छेत्री ने बेंगलुरु को दिलाई सीजन की पहली जीत
इसके बाद चहल की मंगेतर धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोर लगा कर अपनी प्रतिक्रिया दी.
चहल ने पहले टी-20 में अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए और भारत को 11 रनों से जीत दिलाने में मदद की. चहल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच और पूर्व कप्तान स्वीव स्मिथ का विकेट लिया फिर अपने आखिरी ओवर में उन्होंने मैथ्यू वेड को आउट कर दिया.
गौरतलब है कि मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद रविंद्र जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर उनके हेलमेट में लग गई थी. इसके कारण ही भारत ने कन्कशन नियम का इस्तेमाल किया और यजुवेंद्र चहल को जडेजा की जगह गेंदबाजी करवाई.
यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: T20I सीरीज से बाहर हुए जड्डू, ठाकुर को किया स्क्वॉड में शामिल
इसके बाद खबर आई कि जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर स्क्वॉड में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है.