नई दिल्ली : युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने संन्यास से वापसी के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा था. बाली ने ही उनसे वापसी की अपील की थी जिस पर युवराज ने गौर करते हुए हामी भर दी थी.
युवराज ने मंजूरी लेने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. बाली ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, "अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. पीसीए ने उनकी वापसी को कबूल कर लिया है, लेकिन हमें बीसीसीआई के जवाब का इंतजार है."
बाली ने युवराज से पंजाब के युवाओं को मेंटॉर करने के लिए वापसी की अपील की थी. अगर उन्हें मंजूरी मिल जाती है तो वो पंजाब के लिए संभवत: सिर्फ टी-20 खेल सकते हैं. वो कुछ समय से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में युवाओं के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं.
17 साल से ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया था. जिसके बाद वो आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं. इसलिए वो विदेशी लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने ग्लोबल टी-20 लीग और अबु धाबी में टी-10 लीग में शिरकत की थी. उन्होंने क्रिकेट में वापसी के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र भी लिखा था.