ETV Bharat / sports

युवी ने भज्जी, तेंदुलकर और हिटमैन को ऐसा चैलेंज, देखिए Video - रोहित शर्मा

युवराज सिंह ने रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह को एक खास चैलेंज दिया है.

युवराज सिंह
युवराज सिंह
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:26 PM IST

हैदराबाद : कोरोनावायरस के कारण आम आदमी से लेकर सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे वक्त में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं, वे लाइव चैट कर फैंस से जुड़ रहे हैं और पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. कई खिलाड़ी अपने नई और पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बल्ले के कोने पर गेंद को उछालते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को एक चैलेंज दिया है. वीडियो में वो बल्ले के कोने से गेंद को बार-बार उछालते हुए कहते हैं- मैं कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जब तक हो सके घर पर रहूंगा. मुझे इसके साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी नॉमिनेट करना है.

वो आगे कहते हैं- मैं नॉमिनेट करता हूं सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को. मास्टर ब्लास्टर के लिए आसान होगा, हो सकता है रोहित शर्मा के लिए भी आसान हो लेकिन हरभजन सिंह के लिए ज्यादा आसान नहीं होगा. इसके जवाब में भज्जी ने कहा- चैलेंज स्वीकार है.

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत की बात करें तो अबतक यहां 80 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसको फैसले से रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

हैदराबाद : कोरोनावायरस के कारण आम आदमी से लेकर सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे वक्त में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं, वे लाइव चैट कर फैंस से जुड़ रहे हैं और पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. कई खिलाड़ी अपने नई और पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बल्ले के कोने पर गेंद को उछालते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को एक चैलेंज दिया है. वीडियो में वो बल्ले के कोने से गेंद को बार-बार उछालते हुए कहते हैं- मैं कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जब तक हो सके घर पर रहूंगा. मुझे इसके साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी नॉमिनेट करना है.

वो आगे कहते हैं- मैं नॉमिनेट करता हूं सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को. मास्टर ब्लास्टर के लिए आसान होगा, हो सकता है रोहित शर्मा के लिए भी आसान हो लेकिन हरभजन सिंह के लिए ज्यादा आसान नहीं होगा. इसके जवाब में भज्जी ने कहा- चैलेंज स्वीकार है.

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत की बात करें तो अबतक यहां 80 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसको फैसले से रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.