हैदराबाद: रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान दलित समाज के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट कर माफी मांगी है.
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा , "मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं किसी भी तरह की असमानता में विश्वास नहीं रखता, फिर चाहे यह जाति, रंग, मजहब और लिंग के आधार पर हो. मैं लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन व्यतीत करना जारी रखूंगा. मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं."
- — yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 5, 2020
">— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 5, 2020
उन्होंने कहा कि, 'मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'
गौरतलब है कि दलित समाज के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर युवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए एक शिकायत हांसी के पुलिस एसपी लोकेन्द्र सिंह को दी गई थी.शिकायत में युवराज सिंह की उस वीडियो को आधार बनाया गया है, जो हाल ही में रोहित शर्मा के साथ वायरल हो रही है.
हांसी के पुलिस एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा था कि, 'उन्हें युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है और डीएसपी को जाँच सौंपी गई है. उन्होंने कहा की जाँच के बाद मामला स्पष्ट होने पर उचित कार्यवाही करेंगे.'